इंटरनेट पर आपने हर जगह 1k , 10k , 100k 1m , 100m , 1B , 1TB लिखा हुआ देखा होगा । अगर नही तो आप यूट्यूब की किसी भी वीडियो के नीचे उसके Views , Likes , Downloaded को देख सकते है जो कि K , M , B Format में लिखा हुआ होता हैं । यहां आप इनके matlb kya hai उसके बारे में जानेंगे ।
जबसे दुनिया मे इंटरनेट डेटा खर्च करने की लिमिट बढ़ी है तब कुछ चीजों में बदलाव देखने को मिला हैं । अगर भारत की बात करें तो आज भारत दुनिया का दूसरा ऐसा देश है जहां डेटा की सबसे ज्यादा खपत हो रही हैं ।
इससे हुआ ये की हर तरह के प्लेटफार्म पर यूजर्स की संख्या बढ़ गई ।
आप यूट्यूब की कोई ज्यादा देखी गई वीडियो को देखेंगे तो वहाँ किसी संख्या के पीछे k,m,b लिखा हुआ मिलेगा ।
क्यों कि ये किसी संख्या को एक छोटे रूप में प्रदर्शित करते हैं ।
कुछ फेमस जगह Youtube , Tiktok , Facebook , Whatsapp , Quora , जहां आपको इस तरह के शार्ट अंक देखने को मिल जायँगे ।
1K , 1M , 1B Meaning in Hindi
यहां हम एक – एक करके तीनो के बारे में विस्तार से जानेंगे । इससे आपको K.M.B के बारे में अच्छी तरह जानने को मिलेगा ।
1K –
जब हमारे पास कोई संख्या है उसमें अगर तीन जीरो हैं तब उसे हजार के रूप में और 0000 या 00000 है तो उसे 10 हजार या लाख के रूप में प्रदर्शित किया जाता हैं ।
इसमे जो हजार और लाख है उसे हम K के माद्यम से दिखाते हैं ।
जैसे कि इसके कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं –
1000 – 1k – एक हजार
10000 – 10k – दस हजार
100000 – 100k – 1 लाख
500000 – 500k – 5 लाख
999999 – 999k – 9 लाख 99 हजार 999
इसके बाद हम 1000k नही लिख पाएंगे क्यों कि उसके बाद इसका मतलब बदल जायेगा ।
आप इससे ये समझ सकते है कि सिर्फ 10 लाख से नीचे की कोई भी संख्या हो उसमे k का use किया जाता हैं ।
यहां के का मतलब kilograms से लिया गया हैं ।
लेकिन इसमे एक चीज और महत्वपूर्ण है वो ये है कि 1.1k , 2.4k , 5.7k , इस तरह भी आपने कही लिखा हुआ देखा होगा ।
दरअसल .1k यानी पॉइंट के बाद कि संख्या सैकड़ो में है हजारो में नही ।
जैसे कि 8.7k कोई है तो उसका सीधा सा मतलब 8 हजार 700 होगा ।
1M –
यहां M का मतलब Millions से है जिससे किसी संख्या को हम ये बोल सकते है कि वो 10 लाख से 999 लाख तक है ।
इसमे कुछ इस प्रकार गणना की जाती है
10 Lakh – 1M
100 Lakh ( 1 Caror ) – 10 M
500 Lakh – 50 M
1000 Lakh (10 caror ) – 100 M
इसी तरह अगर कही 1.1m लिखा हुआ है तो उसका अर्थ 11 लाख होगा । इसमे पॉइंट के पीछे की संख्या को लाख से और पहले की संख्या को 10 लाख से समझा जाता हैं।
10 lakh . 2 lakh = 1.2 m = 12 lakh
50 lakh . 2 lakh = 5.2 m = 52 lakh
यहां एम का अर्थ million से हैं।
इस तरह आप भी हर संख्या का मतलब निकाल सकते हैं ।
1B –
ये अंक आपने शायद ही कही देखा होगा । कुछ यूट्यूब videos है जहां 1B लिखा हुआ मिल सकता हैं ।
जब हम किसी चीज की तुलना करोड़ो और अरबों में करते है तब 1वी का निर्माण होता हैं ।
अगर कही किसी वीडियो या file के साथ 1B लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि उस file को 100 करोड़ लोगों ने देख लिया हैं ।
100 की संख्या बहुत ही जयादा होती हैं .
1B – 100 Crore
1.1B – 101 Crore
10B – 1000 Cror
इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि 100 करोड़ = 1 अरब हैं ।
इससे भी आगे की संख्या को T के साथ दिखाया जाता है । जैसे की 1T
इस तरह आप 1k,1m,1B का आसान भाषा मे अर्थ और मतलब जान सकते हैं ।
इन्हें समझना बिल्कुल सरल हैं ।
इस पोस्ट के माद्यम से हमने आपको बताया की एक के , एक एम् , एक बी , का क्या अर्थ होगा .
टिक टोक और youtube ये दोनों वो जगह हैं जहाँ यूजर की संख्या बहुत ही जयादा हैं .
इस वजह से वहां आपको जल्दी ही हर विडियो पर k , million , billion देखने को मिलना कोई नयी बात नहीं हैं .
- Pubg Gfx Tool कैसे Use करें – Advance Setting in Hindi
- PNR Status Online कैसे चेक करें और पीएनआर नंबर क्या है
आज के समय इंटरनेट पर सिर्फ 1K , 10K , 50K , 100K , 500K , 1M , 5M , 10M , 50M , 100M , 500M , 1B का ज्यादा उपयोग होता हैं । बाकी की संख्या के बारे में आप आसानी से गणना कर सकते हैं ।
Leave a Comment