हेलो दोस्तों , अगर आप को**ना वा**स से अपना बचाव करना चाहते है तो उसके लिए भारत सरकार ने Aarogya Setu App लांच कर दिया हैं । इसकी मदद से आप अपने आप को सुरक्षित रखने के साथ – साथ co**d-19 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं ।
Co**na Vi**s से जहां एक तरफ पूरी दुनिया के देश परेशान है वही दूसरी को**ना वा**स अपने पैर लगातार पसार रहा हैं । भारत मे co**d-#9 मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं ।
इसकी वजह से सरकार की तरफ से 22 मार्च से lockdown का ऐलान किया गया था ।
भारत सरकार हर स्तर पर को**नावा**स के निपटने के लिए पूरी तैयारियों में जुटी हुई वही दूसरी तरफ देश के सेवादार अपना योगदान co**no v**us को हराने में दे रहे हैं ।
लगातार फैलते को**ना के प्रभाव को कम करने और लोगो को इससे जागरूक और सतर्क करने के लिए सरकार दुआरा एक android application launch किया गया है जिसका नाम Aarogya Setu रखा गया हैं ।
इस ऐप की मदद से आप ये जान सकते है कि आप कितने सुरक्षित है और आपके लिए क्या जानना आवश्यक हैं ।
1 April 2020 को इस app को प्ले स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है जिससे रोजाना हजारो लोग download कर रहे हैं ।
लेकिन समस्या ये है कि अधिकांश लोगों को ये पता करने में मुश्किल हो रही है कि Aarogya Setu App Ka Use Kaise kare .
इसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
Aarogya Setu App Kya hai ?
अगर आप जानना चाहते है कि Aarogya Setu App क्या है तो इसके बारे में जानना बहुत ही आसान है ।
अगर आप ऐसी जगह रहते है जहां सरकार ये पता लगाने में असमर्थ है कि आप सुरक्षित है या नही ।
या आपको को**ना वा**स से खतरा है या नही ।
बस उसी के लिए इस ऐप्प का निर्माण किया गया है जिसकी मदद से आप अपने आपको सुरक्षित रखने के साथ – साथ अपने साथ के सभी लोगो को co**d – ** के प्रकोप से बचा सकते हैं ।
इसे लाखो लोगो ने अभी तक डाउनलोड कर लिया है ।
यहाँ तक कि सिर्फ 3 दिन में ही इसके 500k downloaded पूरे हो चुके हैं । तो आप Arogya setu ऐप की popularity का अंदाजा खुद लगा सकते हैं ।
आरोग्य सेतु ऐप को आप भी आसानी से अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं ।
Aarogya Setu App Ka Kaise Use Kare
अब Aarogya Setu Ka उपयोग कैसे करे ये जानने के लिए पहले इसे अपने मोबाइल में download करके install कर लें ।
ध्यान दे कि ये सिर्फ Android और ios के लिए ही उपलब्ध है और इसे jio phone जैसे छोटे फोन में डाउनलोड नही किया जा सकता । आईये जानते है कि इसका कैसे upyog करना हैं ।
1. सबसे पहले अपने android smartphone में gps/location और Bluetooth को on करें ।
नोट :- आप ऐसा ना सोचे कि इससे आपकी किसी भी तरह की Privacy को कोई खतरा हैं ।
निश्चित होकर आप इस application को location और ब्लूएटूथ कि permission दे सकते है ।
ये एक goverment app है तो डरें नही ।
2. अब एप को खोले और आगे बताई गई बातों का अनुसरण करते रहे ।
यहां जब भाषा चुनने का विकल्प आये तब अपने अनुसार भाषा चुने । आप हिंदी चुन सकते हैं ।
इसके बाद कुछ pages आएंगे जहां आपको को**ना वा##स से बचाव के लिए कुछ Basic Information दी जायेगी और अंत मे एक Register करने के लिए पेज आएगा ।
3. नीचे दिखाए अनुसार ये पेज आपके सामने होगा ।
यहां आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है ।
4. इसके बाद App Permission वाला पेज आएगा यहां ये बताया गया है कि आपको क्या permission allow करनी है ।।
Last में मैं सहमत हूँ /I agree पर enter करें ।
5. अपना mobile number डालकर सबमिट करें । यहां एक otp आएगा उसको verify करलें ।
6. Otp verify करने के बाद आपके बारे में कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछी जायेगी ।
इसमे अपना gender चुनने के साथ अपना नाम आयु भरें ।
व्यवसाय वाले कॉलम में भी कोई एक चुन सकते है । जैसे कि इसमे बहुत से है इनमे से कोई एक select करें ।
अगर आप इसमे से कोई नही है तो इनमे से कोई नही चुने ।
कही दूसरे देश मे घूमने गए है तब yes और नही गए हैं तो no भरे ।
इसके बाद submit buttion पर क्लिक करें ।
Finally यहां आपका सब काम कम्पलीट हो चुका है ।
अब ऐप्प का मुख्य dashboard आपके सामने हैं ।
आरोग्य सेतु एप के फायदे
अब आपके लिए इसके डैशबोर्ड को समझना होगा । ये दिया गया इसका मुख्य पेज हैं ।
1. आप सुरक्षित हैं
यानी आपके आसपास फिलहाल कोई भी को**ना संक्रमित एरिया या व्यक्ति नही है ।
इसलिए आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही हैं ।
बस घर पर रहे और अपना ख्याल रखे ।
इसकी जगह दूसरी बाते भी लिखी हुई आ सकती है जैसे कि आपको को**नावा**स के संक्रमण का खतरा हो सकता हैं ।
ऐसा तब लिखा आएगा जब आप किसी संक्रमण एरिया या व्यक्ति के कुछ मीटर दूरी पर हो या उसके पास हो ।
इसके लिए ऐप्प को बार – बार खोलने की जरूरत होगी ।
2. CO**D-19 सहायता केंद्र
इसमे भारत के सभी राज्यों के लिए संपर्क helpline Number है जिन पर सीधे call करके बात की जा सकती है अगर आपको कुछ दिक्कत या co**d के लक्षण महसूस हो रहे हैं।
3. Self Asensment test
इसकी मदद से आप खुद ये पता लगा सकते है कि तुम्हे co**na का संक्रमण है या नही ।
इसमे एक computer maseen है जो आपसे कुछ question पूछती है और आपको वहां एक क्लिक में जबाब देना होता है ।
यहां खाँसी , भुखार , सांस लेने में तकलीफ जैसे सवाल किए जाते है।
अब आपको ये बात ध्यान रखनी होगी ।
- Arogya ऐप को install ही रहने देना है ।
- अपने इंटरनेट डेटा को बंद ना करे ।
- ब्लूएटूथ और जीपीएस को off ना करे ।
- दिन में कम से कम 5 बार ऐप्प को खोले ।
ऐसा करने पर आपको Arogya में लगातार update मिलती रहेगी ।
इससे आप खुद और परिवार का बचाव कर सकते हैं ।
HindiNetBook.com की आपके लिए अपील
- घर पर रहे
- जरूरी हो तभी बाजार से सामान लेने जाएं ।
- खाँसी , भुखार , या सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या Co**no V**us Helpline Number पर संपर्क हैं ।
- जरूरी यात्रा को फिलहाल निष्किय करदें ।
- एक जगह दो से ज्यादा व्यक्ति इक्कट्ठा ना हो ।
- अपने मुंह को हमेशा दखकर रखे ।
कहने का मतलब ये है कि फिलहाल को**द से बचाव ही उपचार हैं।
तो friends आपने यहां aarogya setu app kya hai kaise downlod और use kare इसके बारे में जाना ।
- Competition Exam की तैयारी करने के लिए बढ़िया Apps
- Paytm Wallet में पैसा कैसे ऐड करे ATM Card से इसके बारे में जानिए
इससे जुड़ी किसी भी दूसरी जानकारी के लिए कमेंट करें ।
NOTE :- कुछ कारणों की वजह से कुछ सब्दो को बदला गया हैं . इनमे ** लगाया गया हैं .
Bahut hi acchi jankari Di hai Aapne shukriya