Twitter , Facebook , Instagram , Youtube , Tiktok , Whatsapp आजकल हर किसी के मोबाइल में installed होते हैं ।
ये सभी apps इंटरनेट के सबसे famous applications की लिस्ट में आते हैं । हर किसी भी फोन में ये ऐप्प आसानी से मिल जायँगे ।
फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम , यूट्यूब , टिकटोक के उपयोग और इन्हें कैसे उपयोग में लेना है वो हम सभी जानते हैं । इनके उपयोग से हम online मनोरंजन बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।
हालांकि की हर कोई इनका उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नही करता बल्कि इनके उपयोग बहुत से कामों को आसान बनाने के लिए किया जाता । अगर कुछ नया सीखना हो या अपने बुसिनेस को लोगो तक पहुचाना चाहते है तो ये social media apps ऐप्प आपके लिए ही बने हैं ।
यहां हम जानेंगे कि online किसी भी social media जैसे कि फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम , व्हाट्सएप्प , टिकटोक पर मिलने वाली वीडियो और images को कैसे download कर सकते हैं ।
इससे पहले हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं ।
Facebook – पूरी दुनिया से जुड़ने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप फेसबुक join करें । यहां आपको हर उस इंसान का भी account मिल जाएगा जिसने आज तक एंड्राइड मोबाइल का उपयोग ना किया हो ।
इसके अंदर आप text , audio , video के साथ काफी चीजे आपके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं । इस के साथ ही अपने दोस्तो से sms के दुआरा बातचीत की जा सकती हैं ।
Whatsapp – जिसके पास android phone है उसके पास एक व्हाट्सएप्प का एकाउंट जरूर मिलेगा । इसकी खास बात ये हैं कि यहां आपको फालतू लोग नही मिलेंगे । आप उनसे ही बात कर पाएंगे जो आपके contact list में save हैं ।
Twitter – दुनिया के ज्यादातर नेता सिर्फ ट्विटर पर ही सबसे ज्यादा active रहते हैं । अगर आपको फालतू की चीजों से मतलब नही है और सिर्फ महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा करना चाहते हैं तो आपको ट्विटर join करना चाहिए ।
Tiktok – इसका तो अब क्या ही कहना , सिर्फ 30 second की वीडियो में सब कुछ बता दे उसे ही टिकटोक बोल सकते हैं । tik tok के सबसे ज्यादा user भारत मे ही हैं । यहां आप youtube की तरह वीडियो बनाकर डाल सकते है और देख सकते हैं । बस यहां वीडियो की lenth 30 सेकंड होती हैं ।
अब इनमे खास बात ये हैं कि ये सभी वो जगह है जहां हमे वीडियो , फोटो देखने के लिए मिल जाएंगे ।
लेकिन कभी – कभी ये होता है कि हमे कोई video यहां पसंद आ जाती है तो उसे हम download करने की सोचते हैं but यहां से सीधे डाउनलोड नही कर पाते हैं ।
इसके लिए हमे एक third party app या website की जरूरत पड़ती हैं जिससे हम वीडियो की source link को copy/paste करके डाउनलोड कर सके ।
फाइनली अब हम यहां जानने वाले है कि किसी भी सोशल मीडिया से वीडियो कैसे डाउनलोड करें ।
Whatsapp , Tiktok , Facebook , Instagram Video Download
किसी भी सोशल मीडिया से वीडियो डाऊनलोड करने के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते हैं ।
लेकिन मैं यहां आपको एक permanent तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आपको सिर्फ video source की लिंक की जरूरत पड़ेगी ।
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक app download करना होगा ।
1. Play Store पर जाए वहां से Mitron – All Video Downloader ऐप्प को सर्च करके अपने मोबाइल में install करलें ।
इसके लिए आप नीचे दी गयी लिंक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे डायरेक्ट एप तक पहुँच जायँगे ।
2. एप को इनस्टॉल करने के बाद इसे खोले ।
जब आप एप को खोल लेंगे तो कुछ ऐसा आएगा ।
ये इस एप्प का होम पेज हैं ।
यहां आपको instagram , whatsapp b, tiktok , twitter , whatsapp status download और save करने का ऑप्शन मिल जायेगा ।
3. सिर्फ whatsapp को छोड़कर आपको जिस जगह से वीडियो डाउनलोड करनी है उसे open करें ।
4. यहां आपके पास वीडियो की link होनी चाहिए जो आपको सोशल मीडिया से ही copy करनी होगी ।
बस यहां उसको पेस्ट करें और download बटन पर क्लिक करते ही video डाउनलोड हो जाएगी ।
5. इसी तरह बाकी social medias से लिंक लेकर दूसरी videos को डाउनलोड किया जा सकता हैं ।
6. अगर आपको व्हाट्सएप्प स्टेटस download करना है तो उसके लिए पहले whatsapp को खोलकर अपने दोस्तों के status को देखे ।
इसके बाद video saver app को खोले । अब यहां आपको सभी status की list दिख जाएगी । उन्हें अब downloadd किया जा सकता हैं ।
इसके अलावा videos downloading संबंधित जानकारी भी एप में दी गयी हैं ।
- गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका
- fb पर लाइक कैसे बढ़ाये – फेसबुक Likes बढ़ाने का तरीका
- English Bolna Likhna Kaise Sikhe – जानिए अंग्रेजी लिखना और बोलना कैसे सीखे?
उम्मीद करते है आपको facebook , twitter , whatsapp status , instagram , tiktok Video download कैसे करें इसके बारे में ये जानकारी अच्छी लगी होगी ।
Leave a Comment