Android studio एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से एंड्राइड ऐप्प बनाये जा सकते हैं ।
Play Store से आप जो भी application download करते हैं उनमे से 80% ऐप एंड्राइड स्टूडियो की मदद से ही बनाई हुई होती हैं ।

अगर आप एक Android Developer बनना चाहते है तो आपको इस सॉफ्टवेयर की हमेशा जरूरत पड़ेगी ।
Computer और laptop में ही android studio software को चलाया जा सकता हैं । मोबाइल में आप इसका उपयोग नही पाएंगे । इसके लिए आपके system में कम से कम 6gb रेम का होना आवश्यक हैं ।
Android Development करने के लिए आपको पहले एक अच्छा programmer बनना होगा ।
एंड्राइड स्टूडियो क्या है in Hindi
सीधे सब्दों में समझे तो ” Android App बनाने का साधन ” ।
इसके अलावा इसके बारे में और भी बहुत सी जानकारी आपको यहां जानने को मिलेगी ।
गूगल दुआरा बनाया गया ये एक Free Open Source Software है जो हर डेवलपर के लिए online उपलब्ध हैं ।
इससे आप एक अच्छा एप्लीकेशन बना सकते हैं । बेसिकली आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना जरूरी हैं ।
Android studio सिर्फ एक भाग नही हैं बल्कि इसमे अंदर इसके कई सारे भाग है जिन्हें अलग – अलग कार्य करने के लिए use किया जाता हैं ।
जैसे कि इसमें java , kotlin , sdk , jdk आदि ।
इसके अलावा इसमें और भी बहुत सारे tools मौजूद हैं जो अलग – अलग प्रकार से अपना काम आसानी से करते हैं। ये सभी Software में पहले से ही pre+installed होते हैं । बस हमे इनकी setting settup करनी होती हैं ।
ये पूरा सॉफ्टवेयर भिविन्न भाषाओ में बना हुआ होता हैं जिसकी मदद से किसी भी तरह का ऐप्प बनाया जा सकता हैं ।
इसमे दो भाषाएं मुख्य हैं जिनमे Java और kotlin मुख्य हैं ।
इसको अपने system में आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है । आईये जानते हैं कि इसको कैसे सेटअप करें ।
Android Studio कैसे डाउनलोड करें ?
इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना जरूरी हैं ।
इसमे 6gb रेम अनिवार्य हैं ।
आप चाहे तो इसके लिए 4gb रैम वाला सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं ।
लेकिन आपको हमेशा बाकी दूसरे सॉफ्टवेयर को कम करना होगा ।
कहने का मतलब हैं इसके लिए अच्छी Quality वाला pc होना जरूरी हैं ।
- Online Music Song Sunne Ke Liye Best Android Apps
अगर आपके पास ये सब है तो अब आप एंड्राइड स्टूडियो डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके इसकी मुख्य वेबसाइट पर जाएं ।
- Online Music Song Sunne Ke Liye Best Android Apps
अगर आपके पास ये सब है तो अब आप एंड्राइड स्टूडियो डाउनलोड कर सकते हैं । इसके लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके इसकी मुख्य वेबसाइट पर जाएं ।
- https://developer.android.com/studio
यहां से आपको अपने system bit के हिसाब से इसको download करना होगा ।
इसके लिए 3 से 5 gb तक का इंटरनेट डेटा आपके पास होना चाहिए ।
इसके installation के लिए अगर आपको knowledge नही है तो इसके लिए आप youtube पर video देख कर complete install कर सकते हैं । आपको हिंदी में इससे संबंधित बहुत सारी videos मिल जायेगीं ।
इसमे कुछ टूल एक साथ ही डाउनलोड करके इनस्टॉल करने होते हैं ।
Main Software
Java Tool
Sdk tool
Jdk tool
Aimulator device
और छोटे-छोटे tools
Android Studio Tutorial in Hindi
एक ऐप बनाने के लिए उसमे कुछ पार्ट हमेसा उपयोग में लिए जाते हैं ।
इसमे पहले हमें ये select करना होता हैं कि हमे language कौनसी use करनी हैं। इसमे java और kotlin मुख्य हैं ।
- Affiliate Marketing Se Paise Kamane Ka Standard Tarika
जावा एक पुरानी कोडिंग भाषा हैं लेकिन समय के साथ बदलाब होने पर एक और नई भाषा kotlin प्रचिलत हो चुकी हैं ।
इसमे ऐप्प की डिज़ाइन को अच्छे ढंग से तैयार और बढ़िया बनाया जा सकता हैं।
आप यहां java से starting कर सकते हैं । लेकिन उसके लिए आपको java language सीखनी होगी । इसके लिए आप online या offline इसका course कर सकते हैं ।
कई संस्थान इसके लिए उचित रेट में कोर्स करवा रहे हैं ।
एंड्राइड स्टूडियो से ऐप कैसे बनाये
अब हम इसके मुख्य भाग के बारे में जानेंगे की हम इससे एप्लीकेशन किस तरह बना सकते हैं ।
इसके लिए आपके पास दो रास्ते हैं ।
पहला ये की आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना जरूरी हैं इसके लिए आप कोडिंग सीखनी होगी । इसके लिए मैंने ऊपर सबकुछ आपको बता दिया हैं । वो आप दोबारा भी पढ़ सकते हैं ।
कहने का मतलब ये हैं कि इसमे आपको बहुत मेहनत करनी होगी ।
दूसरा तरीका – इसमे आप किसी ऐप्प का बना बनाया project buy कर सकते हैं ।
इसके बाद इसको थोड़ा कुछ एडिटिंग करके उसको प्ले स्टोर पर पब्लिक कर सकते हैं ।
और उससे पैसे भी कमाए जा सकते हैं ।

आजकल कुछ Android Developer जो एक एंड्रॉइड ऐप तो बना सकते हैं लेकिन उसको पैसे लगाकर प्रमोट नही कर पाते पैसे की वजह से ।
तो वो project बनाके ऑनलाइन उन लोगो को sell करते हैं जिन्हें उसकी आवश्यकता हैं ।
मान लीजिए आप एंड्राइड ऐप्प बनाना नही जानते लेकिन आपको अपनी पसंद का कोई ऐप बनाना हैं । तो इसके लिए आप किसी से उस type के एप का प्रोजेक्ट खरीद सकते हैं ।
जिसको आप अपने हिसाब से change कर सकते हैं ।
- Microsoft store Se Software Download kaise kare Windows Computer Me
अब आपको किसी भी तरह का बना बनाया project खरीदने के लिए Codecanyon.net वेबसाइट को visit करना होगा । यहां आपको हर तरह के app के प्रोजेक्ट मिल जायँगे जैसा आप बनाना चाहते हैं ।
इसकी कीमत 500 रुपये से लेकर 10000 या इससे ऊपर तक कितनी भी हो सकती हैं ।
किसी भी ऐप के source code की price उसकी quality और मांग के हिसाब से तय होती हैं ।
इसके बारे में और codecanyon वेवसाइट पर Android वाले सेक्शन में देख सकते हैं ।
एंड्राइड स्टूडियो की जरुरी बाते
इसके अलावा इन्टरनेट पर आपको इनके copy कोड मिल जायंगे लेकिन आपको उनको बिकुल use नहीं करना चाहिए , एसा करने पर आपको उसके नए अपडेट नहीं मिल पाएंगे और गूगल प्ले store पर एप्प की इंडेक्सिंग कम हो जायगी .
जब तक आप Android Studio के बारे में थोरा सीख ना लें तब तक source code ना खरीदे . क्यों की इससे आप उसको सेटअप नहीं कर पाएंगे .
- Email id ko logout Kaise Kare – जीमेल को Sign Out करने का तरीका
फाइनली आप android studio के बारे में आसानी से जान चुके होंगे ।
एंड्राइड स्टूडियो के hindi tutorial आप आने वाले समय मे इसी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं ।
इसके अलावा आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं ।
आपने यहाँ एंड्राइड स्टूडियो के बारे में अच्छे से जाना हैं .