किसी भी फिल्म मतलब Movie की Language बदलना इतना आसान काम नही हैं । हम ज्यादातर Hollywood , Bollywood , Or Shout की फिल्में ज्यादातर देखते है जो पहले से ही हिंदी में होती है और जो New Movies होती हैं वो Film City की भाषा मे बनाई जाती है बाद में उसकी भाषा को बदला जाता है ।
English Video को हिंदी में करने वाला कोई भी Software या ऐप्प पूरे इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध नही है । और जो भी ऐसे सॉफ्टवेयर होंगे उनमे पैसा भी लगेगा लेकिन ऐसा है नही।
कुछ मूवी Double Audio में बनी हुई होती है जिनको हम दो से तीन भाषाओं में देख और सुन सकते है लेकिन हमेशा सभी फिल्मों में ऐसा नही होता फिर जब हम Film चलाते है तो Problem का सामना करना पड़ता हैं । जब कभी हमें अंग्रेजी Language वाली मूवी या फिर दूसरी भाषा की होती है तो हमें देखने मे दिक्कते होती है क्यों कि हम भारतीय है और यहां ज्यादातर हिंदी बोलते हैं ।
English Movie Ko Hindi Language Me Kaise Badle App
अब मैं ये बताना चाहूंगा कि इसके लिए आपके पास Double Audio Movies होनी चाहिए क्योंकि सिंगल वाली इसमे Work नही करेंगी ।
इसके लिए Mobile और कंप्यूटर में ( Mx Player और VLC Media Player ) की जरूरत पड़ेगी तो इनको डाऊनलोड करके install कर लें ।
Mobile
Mx Player install करने के बाद अब अपनी पसंद की Film उसमे चलायें और Language बदलने के लिए ऊपर Corner पर दिए गए music icon पर क्लिक करें ।
फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे सभी language आ जायेगी जो Movie के अंदर setup होगी । उसके बाद आप English To Hindi में Convert कर सकते हैं ।
एमएक्स प्लेयर के अलावा कोई दूसरा player ऐसा नही है शायद जिसमे Movies Language Change हो जाये ।
अगर आप कही से Movie Language Change App Download कर रहे है तो ना करें तो अच्छा होगा क्यों कि अभी तक कोई ऐसा ऐप्प बना ही नही हैं जो इंग्लिश गुजराती मलयालम तमिल जैसी मूवी की भाषा बदल सके ।
फिल्म की भाषा कैसे बदले Software
Computer And Pc
इसके लिए पहले Software Store से VLC Media Player को Download कर लीजिए और जैसा मोबाइल में फॉलो किया था ठीक वैसे ही फिल्म को चालू कर लीजिए ।
अब यहां पर भी आपको Corner से Setting खोलनी होगी या फिर सीधे ही कंट्रोल के साथ एक्स Enter करके सीधे पेज को Open कर सकते हैं ।
एक बात जो मैं आपको बताना चाहता हूं कि Single ऑडियो वाली किसी भी Movies की Language नही बदली जा सकती और अभी तक ऐसा कोई भी सॉफ्टवेयर नही आया हैं ।