Android Smartphone में हम कितने तरह के App download करते है उनमें से कुछ सही और कुछ फालतू के भी होते हैं । जिनके अलावा कुछ Applications ऐसी भी होती हैं जिनसे Paytm Cash भी कमाया जा सकता हैं ।
बहुत पहले या अब भी आप सुनते होंगे कि Mcent , Free Recharge , Pocket Money इन सबसे पैसे भी कमाये जाते थे और इनमें कमाया हुआ पैसा Paytm में ले सकने की सुविधा थी ।
मेरे हिसाब से Play Store पर बहुत से पैसे कमाने वाले Apps भी मौजूद है लेकिन उनमें से Best App ढूंढने पड़ते हैं क्यों कि सभी Applications सत्य नही होती । बहुत सी एंड्राइड ऐप्प मैंने भी Use की हैं और उनसे Paytm Cash भी कमाया था ।
आज के समय मे ज्यादातर Orginal Apps बंद हो गयी हैं बस कुछ बाकी हैं जो जिनसे ज्यादा मात्रा में Income नही कर पाएंगे । Compitition Time में ये सभी ऍप्लिकेशन्स चल तो रही हैं लेकिन इनका System सही से Work नही कर रहा । फिर भी मैं आपको Top 3 App के बारे में बताऊंगा जो Paytm Cash कमाने के लायक हैं ।
App Se Paytm Cash Kamane Ka Tarika
ये सभी Apps मैंने उपयोग में ली हैं जिनसे मैंने कुछ Recharge और Paytm Cash भी लिया हैं ।
1. Pocket Money
ये ऐप्प Mobile Recharge करने के लिए बढ़िया है लेकिन ज्यादा कमाई के लिए इसमे ज्यादा Options नही हैं । दूसरी बात ये हैं कि यहां से की गई कमाई Earn Paytm Cash के रूप में ले सकते हैं जो कि एक बढ़िया तरीका हैं ।
इसमे से आपको Android Apps Download करने के अलावा अपने दोस्तों को Joining करवाने पर भी पैसे मिलते हैं । एक दिन में आप अपने 10 दोस्तों को App Refer कर सकते हैं ।
2. DataBuddy
इसको मैंने लगभग 2 महीने तक उपयोग में लिया था और 2 महीने में मैने इसमे से 640 रुपये कमाये थे जो कि ज्यादातर दोस्तो को join करवाया था । इसके अलावा यहां पे Same दूसरे ऐप्प की तरह Applications Download करने का System हैं ।
Data buddy App में हर एक Refer का 10 रुपये मिलता हैं और इसके भी कुछ नियम हैं जैसे कि आपका फ्रेंड Joning करके कुछ एक्टिविटी करता हैं तब आप उसका पैसा मिलता हैं जो कि paytm Cash के रूप में होता हैं ।
3. Bulb Smash Game
अगर आप जानना चाहते है कि Game Khel kar Paise Or Paytm Cash Kaise Kamaye तो ऐप्प आपके काम का होगा । इसमे एक Game होता हैं जिसे खेलने पर पैसे मिलते हैं साथ मे इसमे दोस्तो को जोइन करवाने पर 11 रुपये हर एक से मिलता हैं ।
इसके लिए आपको इसमे Facebook की मदद से Sinup करना होगा उसके बाद Leval के हिसाब से Games आएंगे जिसमे 2 से 4 लोगो के बीच गेम खेला जायगा जैसे कि ताश में होता हैं लेकिन ये ताश वाला खेल नही हैं ।
ये सभी Android Apps आपको Play store या Google Search करने पर मिल जायँगे । इनके अलावा और इनसे बढ़िया इंटरनेट पर कहीं भी Paytm Cash Earning Apps नही हैं ।
Leave a Comment