अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आपको Jan Aadhaar Card Download कैसे करें इसके बारे में जानना चाहिए । जन आधार कार्ड आपके लिए खास अहमियत रखता हैं ।
बीजेपी की वसुंधरा सरकार में भामाशाह योजना लागू की गई थी जिसको वर्तमान गहलोत सरकार ने बदलकर जन आधार योजना बना दिया हैं । इसके साथ ही इसके सभी उपयोग और डेटा को नही बदला गया हैं ।
आप ये मान के चल सकते हैं कि ये योजना भामाशाह योजना की तरह ही काम करेगी । बस इसका नाम बदला गया । आपको इसके लिए कोई आवेदन करने की जरूरत नही होगी अगर आपके पास bhamasah card बना हुआ हैं । अगर नही है तो jan aadhar card बनवाने के लिए आवेदन करना होगा ।
कुछ लोगो को अपने जन आधार की सूचना मोबाइल sms पर मिल चुकी हैं । इसमे बताया गया है कि आपका कार्ड बन चुका है इसे किसी भी ई मित्र की दुकान से निकलवा सकते हैं । इसके अलावा इसे ऑनलाइन डाउनलोड भी किया जा सकता हैं । इसके बारे में जानिए ।
जन आधार कार्ड kya Hai ?
ऊपर बताई गई सारी बाते पढ़कर आप इसके बारे में आसानी से जान सकते हैं । इसकी मदद से आपको 5 लाख रुपये तक के इलाज का भुगतान सरकार की तरफ से किया जायेगा । और भी कई सुविधा जो सिर्फ jan aadhar card होने पर ही आपको मिल पाएगी ।
इसका संबंध आधार कार्ड से बिल्कुल नही है बल्कि ये सबसे भिन्न हैं । इस कार्ड के बाद आपको भामाशाह कार्ड कोई काम नही आएगा ।
Jan-Aadhaar ID कैसे पता करें ।
इसे download करने से पहले आपको इसका Registration Number चाहिए । इसके लिये आपको Play store से एक ऐप्प download करनी होगी । इसका नाम Jan Aadhaar हैं । आप इसे सीधे प्ले स्टोर में सर्च कर सकते हैं । इसकी लिंक नीचे दी गयी हैं ।
2. अब एप्पलीकेशन को खोले और आगे दी गयी process follow करें ।
3. ये ऐप्प का मैन स्क्रीन हैं । इनमे सबसे पहले वाले option जिसमे Get Jan-Aadhaar ID को खोले ।
अब आप नीचे दिए गए screenshot को ध्यान से देखिये ।
ध्यान रहे इस जैसा same images आपके पास नही आएगा । वो लास्ट में आएगा । इसलिए confuse ना हो और आगे बताई गई स्टेप फॉलो करें ।
4. इसमे अपनी family member में से किसी का भी आधार नंबर डाले और नीचे दिए गए Get Family Member List पर क्लिक करें ।
5. इसके बाद आपके सामने कुछ फैमिली मेंबर की लिस्ट आ जायेगी जिनका नाम भामाशाह में होगा । इन सबके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन होगा । आपको किसी एक के सामने वाले मोबाइल नंबर xyz-xyz-xyzz पर क्लिक करना होगा ।
6. इसके तुरंत बाद नीचे एक otp का बॉक्स आ जायेगा । इसमे आपको अब otp डालना होगा जो आपके उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जिसपे आपने क्लिक किया होगा । पिछले चार अंको के माद्यम से मोबाइल नंबर का आप पता लगा सकते हैं ।
7. ओटीपी को वेरीफाई करें आपका जन आधार आईडी आपके सामने आ जयगा । इनका स्क्रीन शॉट ले लीजिए ।
जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ।
8. अब आपको इसकी आईडी मिल चुकी हैं । अब आपको वापिस ऐप्प के होम पेज पर जाना होगा । यहां से Get E-card को open करें ।
9. अगले पेज पर अपनी जन आधार आईडी डाले और पहले की तरह otp दर्ज करें । आपको इसमे दो बॉक्स मिलेंगे जिनमे से पहले वाले को empty ही रहने देना हैं ।
10 . अंतिम में आपका jan aadhaar card download हो जयगा । इसका format pdf में होगा ।
इसके अलावा आप चाहे तो प्लास्टिक के रूप में इसे के मित्र से प्रिंट करवा सकते हैं । उम्मीद है आपको अपना जन आधार डाउनलोड करने में कोई परेशानी नही हुई होगी ।
Commenting on a blog is an art. Good comments create relations. You’re doing great work. Keep it up.