Mitron App Kya Hai किस देश का है और किसने बनाया हैं । क्या आईआईटी रुड़की के छात्रों ने मिलकर मित्रों ऐप्प को बनाया है । इन सभी सवालों के जबाब आपको यहां मिलने वाले हैं ।
अगर आप इस एप को use कर रहे है तो सीधी सी बात है आपको बहुत सी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा होगा । जैसे कि इसमे share करने का option नही हैं । Profile photo change नही हो पा रही हैं ।
अभी कुछ दिनों से चाइना के TikTok एप की हालत बहुत खराब चल रही हैं . भारतीय लोग लगातर टिकटोक को uninstall और 1 से भी कम रेटिंग देने में लगे हैं । इसी वजह से नए एप मित्रों की popularity लगातर बढ़ती जा रही हैं ।
ऐसे बहुत सी बातें जिन्हें हम आपको यहां बताने वाले हैं ।
इसी तरह अगर आप भी उनमें से हो जो Mitron App Download करने की सोच रहे है या पहले से ही डाउनलोड कर लिया है तब आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जरूर जान लेनी चाहिए ।
Mitron App Kaise Use Kare ?
दरअसल ये एक open source application हैं जिसे qboxus नाम के ऐप डेवलपर ने बनाया हैं । लेकिन इसमे खास बात ये है कि ये सिर्फ private नही हैं । बल्कि इसने टिकटोक के एप का Clone किया हैं ।
इसे निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं .
कहने का मतलब है कुछ copy / paste किया हैं । दूसरी बात है ये ऐप सिर्फ एक के पास नही है बल्कि 200 + लोगो के पास इसकी copy है जो उन्होंने qboxus app developer से buy किया है और अलग – अलग नामों से play store पर उपलब्ध भी हैं ।
सीधा सा मतलब ये है कि जिसका भी ये Mitro ऐप है वो एक आम इंसान ही हैं । जबकि वो ऐप डेवलपर भी नही हो सकता हैं ।
कहने का मतलब है हमारी वेबसाइट की कॉपी हम आपको बेचते हैं । और इसके बाद आप उसे पब्लिक करते हैं।
इसमे डेवलपर आप नही बल्कि हम है क्यों कि आपने तो इसकी कॉपी हमसे buy की हैं ।
कहने का मतलब है कि ये एक developer से खरीदा हुआ एप है जो किसी local ने प्ले स्टोर पर पब्लिक किया हैं । अचानक से ये प्ले store पर rank हो गया । और ये भी नही पता कि इसे किसने पब्लिक किया हैं ।
अब इसकी popularity की कुछ और वजह हो सकती हैं । इनमे से निम्न है
1. प्ले स्टोर में अचानक से इसका रैंक करना
2. एप्प पब्लिक करने वालो की तरफ से सुरुआत में इसका paid promotion करना
उम्मीद है आपको mitron ap के बारे में आसानी से समझ मे आया होगा ।
अगर आपने इसे डाउनलोड कर लिया है तो अब आगे जानिए की इसे कैसे use कर सकते हैं ।
इसका उपयोग करना बहुत ही आसान हैं । टिकटोक कि तरह ही इसमे एक जैसे फीचर हैं । लेकिन इसमे समस्या बहुत हैं । एप में बहुत सी कमियां है जिन्हें हम आपको बताने जा रहे हैं ।
1. Profile update problem
इसमे आप अपनी profile photo change नही कर पाएंगे । क्यों कि यहां आपको google जीमेल से लॉगिन करना होता है जो gmail के प्रोफाइल को access करने automatic set कर देता हैं ।
2. Unvisible Following / Follwers / Hearts
जैसे ही आप अपना या किसी को प्रोफाइल खोलते है तो आपको वहां पर किसी भी तरह की followers और Following / Hearts की Count संख्या नही दिखेगी ।
दरअसल ये इसमे दूसरी खामी हैं । इससे users ये पता नही लगा पता कि किसके कितने fans हैं ।
3. No Mobile Login OTP
यहां आप सिर्फ जीमेल आईडी से ही लॉगिन कर सकते हैं । इसमे कोई भी Mobile Number से login करने का ऑप्शन नही हैं ।
4. No Report Option
यहां भी कोई कैसी भी वीडियो दाल सकता हैं । इसमे अगर कोई ऐसी video upload होती है जो users के लिए परेशानी बढ़ाती है तो उसको रोकने का कोई समाधान इसमे नही हैं। कहने का मतलब है कि इसमे कोई कंट्रोल नही हैं ।
5. Less Features
एप तो public कर दिया गया है लेकिन इसमे ज्यादा फीचर नही है जिससे कि लोगो को mitro app को use करने में ज्यादा आसानी हो । आप यहां सिर्फ वीडियो उपलोड कर सकते हैं।
Mitron App Me Video Kaise Banaye
बहुत से लोगो को इसमे वीडियो बनाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं । यहां आपको वीडियो बनाने के लिए video buttion को दबाए रखना होगा । कभी – कभी इसमे audio भी ठीक ढंग से set नही होता ।
मित्रों ऐप्प का जो भी admin हैं उनसे आशा करते है कि आने वाले समय मे इन कमियों में सुधार करें । ताकि users को इसका उपयोग आसान हो ।
- Fb , Instagram , Tiktok , Whatsapp Video Download करने का आसान तरीका
- विडियो एडिटिंग कैसे करते है मोबाइल से हिंदी में
फाइनली , दोस्तो आप mitron app के बारे में समझ गए होंगे इसे आप play store से download कर सकते है ।
Leave a Comment