आज के समय में हर सिस्टम ऑनलाइन है चाहे वो Market हो या education और कोई Goverment सेक्टर हो या Private सभी Systm आजकल ऑनलाइन हो चुके हैं । और इन् सभी के Pirchar – Presar करने के लिए Online Marketing को Use किया जाता है जिससे हैं Digital marketing भी कहते हैं । और इन् सभी का Sector work अलग अलग होता हैं ।
जब कोई Company अपने Business का Promotion करती है तब वो Online Market को सबसे ज्यादा Use करती है जिससे की कंपनी का प्रमोशन ज्यादा से ज्यादा हो सके । उसी के साथ जैसे जैसे ग्रोथ बढ़ती जाती है तो कंपनी का ज्यादा प्रमोशन होने लगता है तब हम उसको Digital बोलते हैं ।
इन् के अलावा भी 100+ तरीके की मार्केटिंग होती है जिसका काम अलग अलग होता है और उसका सभी सिस्टम भी सबसे अलग अलग होता है । जैसे एक तरह से E मार्केटिंग और Trading भी होती है जो भी इनका एक भाग ही हैं ।
Type Of Marketing in Hindi
जब आप किसी private sector में Work करते है तो आपका काम वहाँ पर उत्पादों को promote करना होगा जिससे की किसी Company की ग्रोथ बधाई जा सके । और उसके बाद Online के साथ साथ Digital market place bhi हो जाती है जिससे दोनों तरफ फायदा होता है जिसमे Workers ओर Company दोनों सामिल है ।
आपको किसी मार्केटिंग कंपनी में काम करने से पहले आपके पास Digital Marketing Courses की complete तैयारी और उसका Knowledge होना जरुरी हैं जभी आप कंपनी के लिए कार्य कर सकते हो । तो आईये जानते है कुछ बाते इनके बारे में
ये सभी तरह की मार्केटिंग जिनसे हर एरिया के Business को बढ़ाया जाता है और ये सब Internet के अंदर आती है और उसी हिसाब से इनके अलग अलग Type बने हुए है but सबका मतलब एक ही होता हैं । जानिए पूरी जानकारी
1. Online Marketing
जितने भी कार्य ऑनलाइन हो रहे है चाहे ऑनलाइन इस्ट्ठी में किसी चीज़ को बेचना ख़रीदना , Marketplace , शेयर बाजार , सभी social Media यहाँ तक भी पूरा E – commerce जिसका पूरा सिस्टम हमेसा वेब सर्वर पर टिका हुआ है और वही से सब कुछ Control किया जाता है । उस स्थति में ये सब Online होती हैं ।
2. Digital Marketing
ऑनलाइन के समान लेकिन एक बढ़ी जगह जहा पर Public Fector ज्यादा हो और वह पर success की सीढ़ी पूरी होती हुई दिखाई दे वह पर Digital Marketing’s की जाती हैं । कहने का मतलब है इस जगह पर Business को Promote करके Success बनाने की हर तरह की पूरी कोसिस होती हैं ।
3. Internet
इन्टरनेट का मतलब ऑनलाइन और उसका मतलब कनेक्शन । जो काम इन्टरनेट पर Active रहकर किया जाता है जो हमे बैठे बैठे करना होता हैं उसे हम Internet मार्केटिंग बोलते हैं ।
4. E – मार्केटिंग कैसे करे
मैंने आपको ऊपर बताया कि मार्केटिंग बहुत तरह की होती है जिसमे E – Market का भी एहम रोल है जिसकी मदद से बिज़नस को उचाईयो तक ले जाया जा सकता हैं ।
5. Mobile MKT
इस समय मोबाइल का उपयोग बहुत ही जयादा होने लगा हैं जिसमे भिभिन्न तरह की कंपनी अपना सामान अधिक लोगो तक पहुचने के लिए इस्सी रास्ते का उपयोग कर रही हैं .
दोस्तों एक बात तो क्लियर है कि अगर आपको भी कभी किसी चीज़ की मार्केटिंग करनी है तो आपको उसकी पूरी जानकारी होना जरुरी है इसके लिए आपको Digital Marketing Courses करने की जरूरत पड़ेगी । साथ में internet से Marketing Book भी आपको पढ़ना चाहिए ।
ये पढ़े –
हेल्लो दोस्तों येे आर्टिकल पढ़ने के बाद Digital Vs Online Marketing क्या है इसके बारे में विस्तार से समझ में आ गया है । साथ में इनके अंतर को भी आपने जाना । तो अब हमें बताईये की आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी । साथ में अगर कुछ संवाल हैं वो आप Comment में पूछे ।
Leave a Comment