Pmkisan योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण yojna हैं । इसके अंदर कम आमदनी वाले किसानों को 6000 रुपये हर साल मदद के रूप में दिए जाएंगे । यहाँ आप जानेंगे 1st installment payment stoped by state OR Record Not Found For Correction or it Has Corrected जैसी समस्यायों का समाधान .
इस महत्वकांक्षी योजना की सुरूआत वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दुआरा 1 दिसम्बर 2018 को की गई थी । इसमे हर चार महीने में 2000 के रूप में तीन किस्त दी जायेगी । इस योजना में देश के ज्यादातर किसानों को समलित किया गया हैं ।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में वर्ष 2019 की सभी किस्त वितरित की जा चुकी हैं ।
इसमे प्रथम दो किस्तों को नवंबर 2019 तक वितरित किया जा चुका हैं ।
अब इसमें समस्या ये आ चुकी है कि काफी किसान लोगो को इसका पैसा नही मिल पाया हैं । मतलब किसी की दो किस्त आ चुकी है तो किसी की एक भी किस्त नही आई ।
ये समस्या देश के बहुत से किसानों के साथ हो रही हैं ।
अगर हम pmkisan.gov.in वेबसाइट पर अपना beneficiary status check करेंगे तो हमे वहाँ कुछ ऐसा लिखा हुआ मिलेगा ।
1st installment payment stoped by state
और जिनका भुगतान हो चुका हैं उनके लिए
1st installment payment done
यहाँ हम जानेंगे की आपका पैसा क्यों रुक रहा है और इसका समाधान क्या हैं ।
1st Installment Payment Stoped By State
ये देश के बहुत सारे किसानों के status में आ रहा हैं । सभी ये जानना चाहते हैं कि ये क्या हैं । इसका सीधा मतलब ये हैं कि आपकी पहली किस्त राज्य सरकार या केंद सरकार की तरफ से रोक दी गयी हैं ।
इसमे ये नही बताया कि क्यों और इसका कारण ।
बिना कारण के सभी कंफ्यूज़ होते है कि आखिर इसका कारण क्या हैं । चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं ।
ये समस्या बहुत से लोगो के पास आ रही हैं । इसका पहला कारण ये हो सकता हैं कि आपने अपना pmkisan scheme वाला form गलत भरवा लिया हैं या भरने वाले से गलती हो चुकी हैं ।
अगर फॉर्म सही से भरा हुआ हैं तो इसका दूसरा कारण ये हैं कि किसान के सभी documents में एक जैसा नाम नही हैं । आधार और बैंक या पहचान किसी मे भी नाम अलग – अलग हो सकता हैं ।
इसलिए जरूरी है कि सभी जगह नाम का मिलान कर लें ।
इसके अलावा आपके बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना भी जरूरी हैं । ऐसा नही करने वाले किसानों के खाते में पैसे की आने वाली अगली किस्त रोक दी जायेगी ।
अगर नाम मे कुछ गलती हो तो उसे फिर से ठीक करवाया जा सकता हैं ।
इसके लिए आप भी pm kisan की साइट पर कोशिस कर सकते हैं । लेकिन हो सकता हैं इसमे आपको डेटा show ना करें ।
Record Not Found For Correction or it Has Corrected
जब आप डेटा का विवरण देखना चाहेंगे तो वहां पर ऐसा कुछ show हो सकता हैं । इसका मतलब है कि edit करने के लिए आपका डेटा नही मिला । या फिर वो पहले से ही ठीक हैं ।
इसके बाद आप अपने data को correction भी नही कर पाएंगे । ये सिर्फ आपकी सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए हैं ।
अगर आपको जानकारी show ना करें तो उसमें कोई दिक्कत नही हैं । आप अपने नजदीकी e-mitra पर जाके भी check करवा सकते हैं ।
अगर सब कुछ ठीक करने के बाद भी आपका pmkisan का पैसा नही आ पा रहा हैं तो अपने लेखपाल से संपर्क करें । इसके अलावा pm kisan helpline number पर भी आप अपनी समस्या बता सकते हैं ।
pmkisan सम्मान निधि योजना के टोल फ्री नंबर
Phone: 011-23381092
Email: pmkisan-ict(@)gov[dot]in
Phone: 91-11-23382401
ऊपर दिए गए pmkisan helpline number पर आप एक बार संपर्क करके अपनी समस्या उनको बताए । हो सकता हैं वो आपको इसका समाधान बता दें ।
ये समस्या सिर्फ एक कि ही नही बल्कि बहुत सारे किसानों की हैं । इसमे ज्यादातर मामले Documents में गड़बड़ी के हैं । आप एक बार अपने pmkisan के लिए भरे गए form का review जरूर करवा लें ।
Leave a Comment