अगर आप भी Train में यात्रा करते हैं तो आपको पीएनआर नंबर क्या है और Online PNR Status कैसे चेक करें इसके बारे में जानना चाहिए ।
भारत मे रेलवे का बहुत बड़ा Network है जिसमे कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी सभी सभी जगह ट्रैन चलती हैं । इसमे हर रोज लाखों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा करते हैं ।
पीएनआर नंबर की आवश्यकता
जब कभी आप train में यात्रा करने की सोचते है तो सबसे पहले Reservation के लिए जाते हैं । आज के समय मे हर कोई अपनी Seat Reserve करवाना चाहता हैं । लेकिन कभी-कभी सीट Confirm नही हो पाती ।
आपको ये बात तो पता ही होगी कि भारतीय रेल की कभी भी Reservation seat खाली नही होती । छुट्टियों के दिनों में तो confirm ticket के लिए 1 महीने पहले advance booking करवा लेनी चाहिए । इस वजह से हमे फिर रोजाना अपने Reservation को Check करना पड़ता हैं । इसलिए आप समझ सकते हैं कि आपको P.N.R Number के बारे में जानने की जरूरत क्यों हैं ।
PNR Number क्या होता है ?
इसके बारे में अगर आप जान जाएंगे तो आपको अपनी रिजर्व सीट के बारे में जानने में कोई परेशानी नही होगी ।
जब कभी आप ट्रेन के लिए रिजर्वेशन करवाने जाते है तब टिकट चाहे पक्का हुआ हो या नही आपको एक slip दे दी जाती हैं । इसमे आपका पूरा डेटा दिया होता हैं ।
इसमे आपके नाम , पता , जन्म दिनांक , यात्रा समय , जगह का नाम , station name , भी दिया होता है । ये पक्का करने के लिए है कि आप ही इस सीट के लिए चुने गए हैं । लेकिन अगर आप गौर से उस ticket को देखेंगे तो उसमें आपको एक P.N.R Number भी लिखा हुआ मिलेगा ।
दरअसल ये आपके बहुत काम का हैं। इसकी मदद से ही आप अपना Reservation Confirmation के बारे में पता कर सकते हैं ।
हम आपको आगे कुछ तरीक़े बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना ऑनलाइन train pnr status check कर सकते हैं ।
पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें ?
PNR Status Check करने के लिए Windows पर जाने से अच्छा है कि आप online internet की मदद से अपना पीएनआर स्टेटस पता कर पाएं । इसके लिए आपको बस कुछ बातों को फॉलो करना होगा । यहां हम आपको Online PNR Status चेक करने के तीन तरीके बता रहे हैं जिनमे से आपको जो सही लगे वो use कर सकते हैं ।
1. Mobile SMS से PNR Status निकलना
यहां आप सीधे मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मैसेज भेजकर अपना स्टेटस जान सकते हैं । इसके लिए आपको message में कुछ इस प्रकार लिखना होगा …
- PNR <10 अंको वाला पीएनआर नंबर>
- अब इसे आप 139 , 54959 , 57886 , में से किसी भी एक नंबर पर send करें ।
- ये सभी number भारतीय रेलवे एसएमएस सेवा के हैं ।
ध्यान रहे कि रिप्लाई आने में 1 mintue तक का समय लग सकता हैं ।
2. Check by Toll Free Number
आप call करके भी अपने PNR Status के बारे में भी पता कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको सिर्फ 139 पर कॉल करने हैं । इसके बाद कंप्यूटर जो भी बोलेगा उनको ध्यान से सुनिए ।
जब कंप्यूटर की तरफ से अपना पीएनआर चेक करने के लिए बटन दबाए तब उसके बाद अपना नंबर डालना होगा । उसके बाद आपको अपनी सीट के बारे में बताया जायेगा ।
3. Android App की मदद से
आज के समय मे ऐसी कोई चीज नही है जिसका android app नही बनाया गया हो । Play Store पर आपको भारतीय रेल से जुड़े बहुत सारे apps मिल जाएंगे जहां से आप train की सभी तरह की inquiry कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको कोई एक बढ़िया सा ऐप्प ढूंढ़ना होगा ।
हम यहां आपको Where Is My Train या फिर Railyatri App download करने को कहेंगे ।
इसमे आपको अपने पीएनआर पता करने में आसनी होगी ।
इन दोनों में से कोई भी एक एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिए ।
इसके बाद apps के मुख्य पेज पर कई सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे । इनमे से आपको pnr status check वाले section को आपको सेलेक्ट करना होगा । फिर अंतिम में अपना पीएनर नंबर इसमे डालिए आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जायेगी ।
4. Google Search की मदद से
अगर आप इंटरनेट चलाना जानते है तो आपको गूगल में सिर्फ एक कोड लिखना होगा । Google Search की मदद से PNR Number जानने का तरीका :
- गूगल पर PNR Status Check सर्च करें ।
- अब आपके सामने बहुत सारे सर्च result सामने आ जायँगे ।
- आपको पहेली और दूसरी वाली वेबसाइट को खोलना होगा ।
- इसके लिए आप trainspnrstatus.com पर जा सकते हैं ।
- यहां अपना number डालिए और जानकारी आपके सामने होगी ।
इस प्रकार आप गूगल की मदद से भी अपना पीएनआर स्टेटस पता कर सकते हैं।
5 . Check by Offical IRCTC
भारतीय रेलवे की मुख्य वेबसाइट पर जाकर भी पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है जिसके आगे का तरीका नीचे दिया गया है।
- indianrail.gov.in की वेबसाइट पर जाएं ।
- यहां डैशबोर्ड में right side में ऊपर कार्नर पर थ्री डॉट icon है उसपे क्लिक करें ।
- PNR Enquiry पर क्लिक करें ।
- यहां से जानकारी प्राप्त कर लें।
पीएनआर नंबर के फायदे व अन्य जानकारी
PNR Number की मदद से आपको ट्रेन में अपनी seat के बारे में पता करने में आसानी होगी ।
ये दस अंको का एक गणित का कोड होता है जिसमे आपके बारे में पूरी जानकारी छुपी हुई होती हैं ।
कहने का मतलब है कि जब टीटीई आपके पास आता हैं तो वो आपके Reservation Ticket से ही आपके बारे में सब कुछ जान सकता हैं । इसके लिए वो आपसे कोई बात नही पूछेगा ।
कुछ बाते जो आपको पहले जान लेनी चाहिए ।
CNF – ये आपको उस समय दिखाया जायेगा तब आपका टिकट पूरी तरह से कंफर्म हो चुका होगा । इसके बाद आपको स्टेटस पता करने की जरूरत नही होगी ।
GNWL – अगर जनरल की wating लिस्ट में अगर कंफर्म हो सकता है ।
WL – अभी पूरी तरह से टिकट पक्का नही हुआ है इंतजार करना होगा ।
RLWL – बीच रास्ते मे अगर conform हो सकता हैं ।
PQWL – इसका भी समय WL की तरह ही समझे ।
हमें आशा है की आप सब लोग ऊपर बताई गयी पूरी जानकारी को आसानी से समझ पायें होंगे । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।