हर ब्लॉगर चाहता है कि उनकी वेबसाइट गूगल के 1st Page पर Rank करें । लेकिन ऐसा सबके साथ नही होता । उसके लिए बढ़िया Dofollow Backlinks बनाना जरुरी हैं .
अगर आप blogging में लंबे समय से काम कर रहे हैं तो आपको SEO करने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए । Search Engine Optimization में बहुत से Ranking Factor हैं । जिन्हें समझना आसान नही हैं ।
इन्ही में से एक है Dofollow Backlinks बनाना । लेकिन बैकलिंक High Quality की होना जरूरी होता हैं । ऐसा नही की हम कही से भी backlink बना लें और ये सोचने लगे कि अब मैं खुश हूं मेरा blog सर्च में सबसे पहले आने वाला हैं ।
लेकिन हम यहां ये बता दें कि Backlink बनाना आसान नही हैं। अगर कुछ backlinks आपने बना ली है तो उनकी quality क्या है ।
इसके बाद आता है की बैकलिंक को Fast index कैसे करवाएं ।
बैकलिंक क्या है ?
आपने आपका ब्लॉग इंटरनेट के किसी भी blogging platform जैसे कि ( Blogspot, wordpress, weebly, wix , ETC ) पर ही क्यों ना बनाया हो आपको backlinks के बारे में जानना होगा ।
जब हम SEO से संबंधित कोई भी topic के बारे में चर्चा करते है तब बैकलिंक की भी चर्चा होती हैं ।
ये Off Page Seo का एक महत्वपूर्ण भाग है जो जिसे Miss करना आपके लिए नुकसानदेह होगा ।
दरअसल Backlink का मतलब होता है कड़ी यानी एक से दूसरे को जोड़ना और फॉलो करना । इसे हम Link Building भी कह सकते हैं ।
जब कोई दूसरी वेबसाइट या web page हमारे किसी पेज को link करता है तो उसे link building कहा जाता है ।
इसे ही हम backlinks बनाना कहते हैं।
लिंक का प्रकार क्या है वो उसकी मदद से google Search engine तय करेगा कि उसको follow करना है या नही ।
Search Engine बनाई गई लिंक को तभी फॉलो करेगा जब वो Dofollow Backlinks होगी । अगर वो Nofollow backlink है तब उसका फायदा आपको नही मिलेगा ।
इसी के साथ उसकी गुणवत्ता कितनी ज्यादा है ये और भी मायने रखेगा ।
इससे आप ये जान सकते है कि बकलिंक्स जो हमने बनाई है वो dofollow होने के साथ साथ ऐसी website से बनायी गयी हो जिसे गूगल भी पसंद करता है और उसे रोजाना हजारों की संख्या में लोग visit करते हों ।
एक उदाहरण देता हूँ
माना दो लड़के है एक अच्छा और एक बुरा । हो सकता है दोनो अच्छे हैं । अब उनमे से एक के पिताजी दूसरे लड़के के साथ रहना इस बात पर तय करते है कि वो दूसरा लड़का अच्छा है या बुरा ।
सीधी सी बात है आपके पिताजी उस लड़के के साथ रहना पसंद करेंगे जो अच्छा हो ।
कहने का मतलब है कि spamming websites से कभी भी Link Building नही करनी चाहिए ।
अब आप ये समझ गए होंगे कि do follow backlink किस तरह की होती है और इसके क्या लाभ हैं।
Dofollow Backlinks क्या होती है ?
पहले आपको कुछ बाते है जिन्हें dofollow बैकलिंक बनाने से पहले ध्यान रखनी चाहिए ।
Website DA PA Checker –
किसी भी वेबसाइट से Link Building करने से पहले उसकी Domain Authority और Page Authority के साथ – साथ उसकी Alexa Rank और Spam Score जरूर पता कर लेना हैं ।
DA/PA चेक करने के लिए Moz.कॉम एक अच्छा जरिया है इसके अलावा किसी बढ़िया डोमेन ऑथोरिटी chacker Tool का भी उपयोग कर सकते हैं।
नीचे websiteseochecker.com की लिंक पर जाकर भी चेक कर सकते हैं ।
इसमे आपको ब्लॉग डोमेन की url paste करना होगा ।
इसके बाद जिस भी यूआरएल को आपने चैक किया है उसका पूरा डेटा आएगा जिसमे DA/PA के साथ Spam score और Alexa rank भी दिखाई देगी । नीचे दिए गए images को देख सकते हैं ।
ये HindiNetBook की details हैं । इसमे
DA – 18
PA – 29
TB – 540
QB – 64
SS – 1%
Alexa – 679,512
यहां आपको ये ध्यान रखना है कि जिस कैटेगरी और भाषा में आपका ब्लॉग है उसमे आप बकलिंक्स बना रहे है तो कम से कम Domain Authority 20 होनी चहिये ।
अगर Category अलग है तो DA 50 से नीचे नही होना चाहिए ।
बाकी की चीजे इतना मायने नही रखती बस स्पैम स्कोर 5% से ज्यादा ना हो ।
तो चलिए कुछ बढ़िया जगह जहां से आप दोफॉलो बैकलिंक बना सकते हैं ।
Blog or Website Ke Liye Dofollow Backlinks Kaise Banaye
1. Join Questions And Answers Form
आपको सबसे पहले अपनी पसंद की Category के हिसाब से इंटरनेट पर चल रही बढ़िया प्रश्न / उत्तर वेबसाइट को ढूंढना होगा ।
इसमे ये चैक कर लेना चाहिए कि form websites पर रोजाना हजारो की संख्या में लोग watch करते हों । इससे आपको जल्दी फायदा मिल सकता हैं ।
इसके बाद आपको यहां पर उन topics का पता करना है जिनका लोग सवाल का जबाब जानना चाहते है ।
साथ ही वो सवाल के सम्बंधित कोई पोस्ट आपके blog में लिखी हो तो और भी बढ़िया हैं ।
आपको कुछ ऐसे ही forms में जाना होगा वहां सिर्फ एक से दो सवालों का जबाब दें और उनमें अलग – अलग Link सबमिट कर दें ।
ध्यान रहे यहां spamming ना करें otherwise आपका जबाब डिलीट कर दिया जा सकता हैं ।
दो लिंक के लिए आपको वहां पर पर 10 दिन विजिट करना होगा ।
जिसमे कुछ जबाब पढ़े और कुछ का बिना link दिए जबाब दें।
10 दिनों में से 2 दिन 2 लिंक किसी topic या जबाब के साथ चिपका दें ।
यहां कुछ Dofollow Forum List दी गयी है
https://forum.duolingo.com/
https://freewebsitetemplates.com/forums/
http://www.warriorforum.com/
2. Get backlinks from Profile
ये एक सबसे सरल और आसान तरीका है dofollow backlinks बनाने के लिए ।
इसमे आपको कुछ High DA वाली वेबसाइट पर जाकर sinup करना है और अपनी प्रोफाइल बनानी होगी ।
Profile बनाने के बाद उसको edit करके वहां पर अपनी वेबसाइट की लिंक पेस्ट कर सकते हैं । कुछ ऐसी ही जगह है जहां पर प्रोफाइल सेक्शन में लिंक लगा सकते हैं ।
कुछ बढ़िया Profile Creating वेबसाइट
- About.me
- blogger.com/profile
- WordPress.com/profile
- Meetup.com
- Bandkamp.com
- https://hub.docker.com/signup
इस तरह आप भी ऐसी वेबसाइट को ढूंढ सकते हैं जहां प्रोफाइल बनाई जा सकती हो ।
3. Create Short blog
अगर आपकी वेबसाइट वर्डप्रैस पर है तो बाकी के कुछ प्लेटफार्म पर subdomain वाले ब्लॉग बनाये ।
जैसे कि blogspot.com पर बना सकते है
इसी के साथ weebly , wordpress , wik , google sites , hatena , MySpace
इन सभी साइट्स पर आपको जाना होगा और वहां एक ब्लॉग बनाना हैं । इसके बाद उनमे 1 या दो पोस्ट लिखनी है ।
जो आर्टिकल आप वहां लिख रहे है उसमे अपनी मैन website को link करदें ।
ऐसा करने के कुछ समय बाद आपको blogging platform के मुख्य domain से उच्च गुणवत्ता वाला Dofollow Backlinks मिलेगा ।
4. Comment
हालांकि कमेंट आजकल इतना प्रभावी नही हैं लेकिन आप ये भी कर सकते हैं । किसी ऐसी websites को ढूंढना होगा जिसमे कमेंट को Dofollow enable कर रखा हैं ।
इंटरनेट पर काफी ब्लॉग्स आपको मिल जायँगे जहां कमेंट करके भी link building की जा सकती हैं ।
5. blog dictionary
ये वो जहां है जहां आप अपने ब्लॉग को सिर्फ एक बार सबमिट करते हैं। हालांकि कुछ जगहों पर हर पोस्ट की link को सबमिट करना होता हैं ।
इसे हम Daily Bookmarking भी कह सकते हैं। website को बुकमार्क करने से भी high quality backlink आसानी से मिल जाती हैं । यहां कुछ वेबसाइट की लिस्ट दी गयी हैं ।
- Blogarama
- Blogadda
- indiblogger
- Hamariwani
- Addurl.nu
- Folkd
- Diggo
दोफॉलो बैकलिंक बनाने के लिए ये ध्यान रखे
सभी जगह से एक ही दिन में लिंक ना बनाये
निम्न गुणवत्ता वाली साइट्स को इग्नोर करे
किसी भी website से सिर्फ 1 या 2 link building करें ।
ज्यादा links ना बनाये इससे आपकी साइट्स का spam score बढ़ जायेगा ।
- 5 New Powerful Free Seo Tools For blogging in Hindi
- कौनसे Topic पर Blog या नयी Website बनाये हिंदी में जानियें
Finally , दोस्तो यहां आपने ये जाना कि high quality Dofollow backlinks कैसे बनाते हैं। इनको आप ping service का उपयोग करके जल्दी index भी करवा सकते हैं। इससे जुड़े हुए सवालों को कमेंट में लिखे ।
Leave a Comment