Credit Card Emi के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन यहां आप जानेंगे Debit Card Emi के बारे में ।
जब हमारी wallet में पैसे ना हो तब हम कुछ खरीदने के लिए इन दोनों का उपयोग कर सकते हैं ।
बहुत समय से क्रेडिट कार्ड ईएमआई प्रचलन में हैं लेकिन अब कुछ दिनों से डेबिट कार्ड में भी ईएमआई का ऑप्शन आ चुका हैं । इसकी मदद से हम online shopping आसानी से कर पाएंगे ।
जब भी हमारे पास पैसे ना हो और हमे कुछ खरीदना हो तो हमारे पास Emi का रास्ता होता हैं जो हमें बिना पैसे के भी शॉपिंग करने में मदद करता हैं ।
यहां हम सिर्फ debit card emi के बारे में जानेंगे क्यों कि क्रेडिट कार्ड ईएमआई के बारे में हम जानते हैं ।
Online या offline shopping में हम smartphone , electronic , आदि चीज़े हम डेबिट कार्ड ईएमआई पर आसानी से खरीद सकते हैं । आईये जानते हैं ।।
ईएमआई क्या है ?
Emi एक ऐसा आसान तरीका है जिसकी मदद से हम कुछ भी खरीद सकते हैं । इसमे हमारे पास पैसे ना होने पर भी online shopping की जा सकती हैं । किसी भी चीज को खरीदने के बाद हम उसका भुगतान महीने के हिसाब से कर सकते हैं ।
इसके लिए हमें बैंक को कुछ पैसे extra pay करने होते हैं । क्यों कि सुरूआत के भुगतान को हमारा बैंक कर सकता हैं ।
इसमे होता ये है कि अगर आपको loan लेना है या किसी online shopping वेबसाइट से कुछ खरीदना है तो उसके लिए आपको emi आसानी से मिल जायेगी ।
फ्लिपकार्ट , अमेज़न जैसी साइट्स पर आपने ऐसा देखा होगा । इसमे दो विकल्प होते हैं ।
पहला बैंक
दूसरा डायरेक्ट shop
मान लें कि हमें loan लेना है तो हमे बैंक जाना होगा और हमें शॉपिंग करनी है तो online store पर जायँगे ।
बैंक से लोन ले रहे है तो आपको emi बैंक को देनी होगी और अगर किसी दुकान से सामान ले रहे है तो emi दुकान वाले को pay करनी होगी । इन दोनों के बीच का कार्य Credit card or debit card emi के माद्यम से होता हैं ।
मान लें कि हम flipkart से ईएमआई से कुछ ले रहे रहे तो उसमें हमें selectet बैंक का कार्ड लगाना होगा । इसके बाद आपको हर महीने उतने पैसे उस कार्ड में जमा करवाने होंगे जितने की आपको महीने की emi pay करनी हैं । इसके बाद पेमेंट automatic हो जाता हैं ।
अगर आप कार्ड में पैसा नही रखते हैं तो आपको दूसरे महीने में late charge भी देना होगा ।
Emi के प्रकार
Basically ईएमआई दो तरह की होती हैं । इसमे एक डेबिट कार्ड और दूसरी क्रेडिट कार्ड की मदद से से pay की जा सकती हैं । इसके अलावा hand to cash भी होती हैं लेकिन अब ये विलुप्त हो चुकी हैं ।
ज्यादातर लोगों को credit card emi के बारे में पता होता हैं । लेकिन आज आप जानेंगे debit card emi के बारे में ।
Debit card ईएमआई के बारे में जानिए ।
ये तरीका हाल ही कुछ दिनों में चालू हुआ हैं । इसमे आपको क्रेडिट कार्ड की तरह ज्यादा दिक्कत नही आती । क्योंकि डेबिट कार्ड बनवाना और use करना बहुत ही आसान हैं ।
हालांकि सभी जगह इसकी emi मान्य नही होती । कुछ selected online store और बैंकों में इसका फायदा मिल सकता हैं । चलिए मैं यहां flipkart से debit card emi पर मोबाइल खरीदने के बारे में बताता हूँ ।
Debit Card Emi पर फोन कैसे खरीदे
सबसे पहले flipkart में से किसी भी मोबाइल को cart में add करलें । ध्यान रखे मोबाइल विवरण में emi का ऑप्शन होना चाहिए । ज्यादातर mobiles पर ईएमआई होता हैं ।
अब cart में से सारी details भरकर जब आप पेमेंट वाली जगह पर आ जायँगे वहां आपको अब ये करना हैं ।
ऊपर दी गयी screenshot में पेमेंट करने के लिए Easy installment पर क्लिक करें और next page पर all option को खोले ।
इसमे आप देख सकते हैं कि यहां पर एक ऐसा ऑप्शन भी है जिसमे लिखा है .
No Cost Emi on credit and debit cards
इसमे आपको ये वाला option चुनना हैं ।
इसके बाद इसमे आपको देखना है कि किस बैंक के कार्ड इसमे accept कर रहे हैं । यहां आप sbi , एक्सिस बैंक के साथ कुछ चुने हुए कार्ड पर emi प्राप्त कर सकते हैं । सभी बैंकों के कार्ड यहां पर available नही होंगे ।
महत्वपूर्ण जानकारी
कुछ ही बैंको के डेबिट कार्ड emi के लिए मान्य हो सकते है सभी के लिए नही ।
सभी शॉपिंग वेबसाइट पर आपको ईएमआई का option मिल जायेगा लेकिन use करने के लिए पहले rules पढ़ लेना ठीक रहता हैं ।
Emi में no cost और cost दोनो तरीके मौजूद होते हैं ।
इस तरह आप किसी भी online store से debit card emi की मदद से shopping कर सकते हैं ।
Leave a Comment