अगर आप SSO का use करते हैं और एसएसओ account के id or password भूल गए है तो ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा ।
Rajasthan single sign on हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी है जो राजस्थान में रहते हैं । इसका कारण ये है कि आपके 70% Online work इसी की मदद से होंगे ।
Employee और Employment का form लगाना हो या किसी भी new job के लिए apply करना हो तो आपको इसकी ही जरूरत पड़ेगी ।
अगर आप e-mitra पर भी कोई काम करवाने के लिए जाएंगे तो भी वहां आपसे SSO के Account id और password के बारे में पूछा जायेगा ।
लेकिन कुछ students को एसएसओ का एकाउंट आईडी और पासवर्ड याद नही रहता या फिर वो भूल जाते हैं ।
इसके बाद इन्हें फिर से Recover करना होता हैं ।
Recovery का काम बहुत आसान हैं बस आपको कुछ ही step follow करने होंगें । आईये उनके बारे में जानते हैं ।
SSO id और Paasword कैसे Recover करें ?
यहां आपको सबसे सरल तरीका बताया जायेगा जिसकी मदद से आपको एसएसओ एकाउंट को रिकवर करने में आसानी होगी ।
इससे पहले आपको इसकी मुख्य वेबसाइट पर पहुँचना होगा ।
एसएसओ आईडी कैसे रिकवर करें ?
1. सबसे पहले login buttion के नीचे देखना होगा वहां कुछ इस प्रकार लिखा होगा।
I Forgot My Digital Identity (SSOID) – Click Here
यहां आपको सिर्फ click here पर क्लिक करना होगा ।
2. अब एक next page खुलेगा ।
इसमे आपके पास Jan Aadhaar Card / Bhamashah / Aadhaar तीनो में से कोई एक चीज होनी चाहिए ।
इसके अलावा facebook , twitter , google से login का भी option हैं लेकिन उनका account के साथ link होना जरूरी हैं ।
हम यहां आधार कार्ड का तरीका उपयोग में लेंगे ।
3. यहाँ अपना आधार कार्ड नंबर डालकर next करें ।
4. अब यहां एक popup खुलेगा जिसमे आपको पहले बॉक्स पर मार्क लगा देना है और otp के लिए request भेजनी होगी ।
इसके बाद आपके mobile number पर 6 अंको का एक ओटीपी आएगा । उसको यहां डालें और verify करदे ।
फिर आपको आपके एसओ का login id दिखा दिया जायेगा या मैसेज के माद्यम से भेजा जायेगा ।
दूसरा तरीका mesaage के माद्यम से भी है जो और भी आसान हैं ।
इसमे आपको अपने Registered Phone Number से 9223166166 पर नीचे दिया गया sms send करना होगा ।
RJ SSO
ऐसा लिखकर भेजें ।
SSO Password Recover Kare
ऊपर हमनें सिर्फ आईडी रिकवर की थी अब हम पासवर्ड के लिए सीखेंगे ।
1. यहां आपको id के लिए बताए गए तरीके के हिसाब से password पर क्लिक करना होगा ।
2. यहां पर भी एक नया पेज खुलेगा ।
यहां पहले आपको अपनी SSOID डालनी होगी इसके बाद दिये गए तीन में से कोई एक ऑप्शन चुनना होगा जहाँ ओटीपी भेजा जायगा ।
यहां मोबाइल सबसे अच्छा हैं ।
अपने मोबाइल पर आने वाले otp को यहां दर्ज करें । इसके बाद आपके नंबर पर एक नया पासवर्ड भेज दिया जायेगा ।
आप चाहे तो मिले हुए password को अपनी पसंद के अनुसार change भी कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको अपनी एसएसओ Profile Setting में जाना होगा ।
- SSO क्या है – SSO Account Kaise Banaye? पूरी जानकारी हिंदी में
- 10th – 12th Board और University का ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे
इस article के माद्यम से आप अपने sso account का id / password को Recovery करना सीख सकते हैं ।
Leave a Comment