VPN क्या है ? वीपीएन का उपयोग कैसे करें ?

इंटरनेट पर हम कभी भी कही भी कुछ भी कर सकते हैं और इसके लिए हमे किसी से Permission लेने की जरूरत नही होती । लेकिन जो कुछ भी हम नेट पर करते है वो सब Record हो जाता हैं data companies के पास । अगर हमें एक secure internet browsing करनी है तो उसके लिए हमे किसी अच्छे vpn ka use करना होगा ।

VPN क्या है? (VPN in Hindi)

VPN एक प्रकार का प्राइवेट नेटवर्क सिस्टम है जो किसी डिवाइस के लिए उसकी वास्तविक नेटवर्क लोकेशन को बदल के internet के सामने दूसरी नेटवर्क लोकेशन प्रस्तुत करता है। VPN का full form और इसका पूरा नाम Virtual Private Network होता है । इसका मतलब ये होता है कि जिस भी कंपनी की सिम और देश के साथ आप इंटरनेट चला रहे है उसको किसी और कंपनी और देश का बना के use कर सकते हैं ।

ऐसा करने से आप का जो real public network होता है वो बिल्कुल सिक्योर हो जाता हैं । वीपीएन की मदद से जो भी हम कुछ इंटरनेट पर surf करेंगे वो फिर कोई नही देख पायेगा । इसके साथ ही vpn के और भी बहुत कुछ फायदे हैं जिनके बारे में आप आगे जानेंगे ।

VPN का उपयोग करने के क्या फायदे हैं?

देखा जाए तो vpn के कई फायदे हैं । उदाहरण के लिए :

  1. एक private network मिल जाता है
  2. इंटरनेट पर हमें कोई पहचान नही पायेगा ।
  3. हमारे साथ कोई froud भी नही कर सकता ।
  4. भारत सरकार दुआरा block websites को फिर से खोल पाएंगे ।
  5. Online कोई भी कार्य कर सकते है ।
  6. किसी भी game या apps को आसानी से चला पाएंगे अगर वो हमारे देश मे बेन हो ।
  7. Online transaction करते है वो छुप जायगा ।

ऐसे ही ढेरों Vpn Benefits आपको देखने को मिल जाएंगे ।

वीपीएन के नुकसान ( Drawback of VPN)

अब जैसा कि आप जानते ही होंगे हर चीज के फायदे हैं वैसे ही उसके नुकसान भी होते हैं।  इसके साथ ही vpn के कुछ नुकसान भी होंगे जो आपको जानना जरूरी हैं । जैसे कि :

  1. गलत वीपीएन use करते हैं तो खुद ही अपनी सेक्युरिटी खो देंगे ।
  2. ऐसा नही है कि आप बिलकुल private हो जाएंगे ।
  3. Bad websites को चलाने पर आप पर nagative effect भी पड़ सकता हैं ।

इसके अलावा भी वीपीएन के कुछ अन्य छोटे मोटे नुकसान हैं , अतः आपको इसका इस्तेमाल सावधानी के साथ हीं करना चाहिए।

वीपीएन कैसे काम करते हैं?

VPN की कार्यविधि App अथवा plugin के माध्यम से संपादित होती है। यह किसी डिवाइस के लिए एक कृत्रिम नेटवर्क का निर्माण करता है व internet browsers के सामने डिवाइस की वास्तविक लोकेशन में हेरफेर कर देता है। इस प्रकार वीपीएन के इस्तेमाल से वेब ब्राउज़र किसी डिवाइस की वास्तविक लोकेशन से अनभिज्ञ हो जाते हैं।

दरअसल आज के समय मे लोग अपनी Privacy को लेकर काफी सतर्क होते है।  हम सभी चाहते है कि हम दिनभर इंटरनेट चलाते है उसको हमारे अलावा कोई और ना देखे । इसके लिए आपको किसी एक अच्छे vpn को उपयोग में लेना चाहिए जिस से आप सब कुछ secure कर पाएंगे ।

Vpn Kaise Use Kare (वीपीएन का उपयोग कैसे करें)

आप मोबाइल व कंप्यूटर आदि दोनों पर वीपीएन का उपयोग कर सकते हैं। मोबाइल पर VPN इस्तेमाल करने का तरीका निम्नलिखित हैं :

  1. मोबाइल में प्लेस्टोर (Playstore) खोलें ,
  2. Playstore पर VPN सर्च करें ,
  3. अपना पसंदीदा VPN App download करें ।
  4. VPN App को open करें।
  5. सभी परमिशन allow कर दें।
  6. Start VPN पर क्लिक करें।
  7. आपका VPN कनेक्शन शुरू हो जाएगा।

इस प्रकार आप वीपीएन का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा। इसे अवश्य अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

FAQ – VPN in Hindi

वीपीएन का मतलब वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है।

फ्री वीपीएन का काम आपके डिवाइस की लोकेशन को internet browsers पर छुपाना होता है।

यदि आप अक्सर internet browser का उपयोग करते हैं तभी आपको वीपीएन की सदस्यता लेनी चाहिए।

वीपीएन बेहद सुरक्षित हो सकता है यदि वह अच्छी व प्रतिष्टित कंपनी द्वारा बनाया गया हो।

Virtual Private Network

Exit mobile version