आज कल के हर एंड्राइड मोबाइल में wifi दिया गया है जिसका इस्तेमाल सिर्फ डाटा लेने के लिए ही नहीं बल्कि wi-fi का उपयोग और भी कई सरे कामो में होता है जिसमे से एक wifi calling भी है।
इसे कैसे इस्तेमाल करें और कियूं करें इन सरे जानकारी आपको निचे बिस्तार से मिल जायेगा जो read करके इस बारे मे आप सब कुछ जान जान सकते हो।
WiFi Call Kiya Hai
wifi का काम जयादातर डाटा लेने के लिए ही इस्तेमाल होता है पर अभी अभी के जरिये वाईफाई कॉल भी किया जारहा है और इसे wifi calling कहा जाता है।
यह एक ऐसा सुभिधाएँ है जो आप कहीं से भी बिना नेटवर्क के और बिना रिचार्ज करके भी आराम से अच्छे क्वालिटी के साथ ऑडियो कालिंग करके बिना किसी झंझट से बात कर सकते हो। वाईफाई में आप फ्री में कॉल कर सकते हो जिसके लिए आपको अलग से pay करना नहीं पड़ता है बस आपके पास डाटा होना चाहिए।
वाईफाई में कॉल करने से आपको अच्छे क्वालिटी के ऑडियो वौइस् मिलता है। अगर आप ट्रैन में सफर कर रहे है या फिर ऐसे जगह में होते है जहाँ नेटवर्क न के बराबर मिलता है उसी जगह में आप इस कॉल के इस्तेमाल कर सकते हो और इसका एक खासियत यह भी है की इस कॉल को इस्तेमाल करने के लिए पैसा नहीं लगता है।
इसे कैसे यूज़ करना है निचे सरे जानकारी दिया गया है।
wifi calling kaise karen
इस कॉल को इस्तेमाल करने केलिए आपको किसी दूसरे third party app को डाउनलोड करना नहीं पड़ता है बस आपके मोबाइल में wifi होना चाहिए। वाईफाई कालिंग कैसे करें इसके पूरा तरीका निचे step by step देख के फॉलो कीजिए।
- setting में जाएँ
- wifi ऑप्शन में क्लिक करें
- अभी वाईफाई को on कर दीजिये
- किसी भी wifi से connect हो जाइये
- अभी वाईफाई के ऑप्शन के निचे wi-fi कालिंग लिखा होगा उसे इनेबल करें
- धन्यवाद आपके wi-fi कालिंग के सेटिंग हो चूका है अभी आप जैसे कॉल करते हो वैसे कॉल करें और जब किसीको कॉल करोगे तो आपके सामने wi-fi के एक छोटा सा icon भी दिखेगा आपके कॉल पर जो देख के आप जान सकते हो की यह wi-fi call है ।
India Me WI-FI Call Ki Suruaat Kaise Huyi
india में सबसे पहले wifi calling airtel टेलिकॉम कम्पनी ने लंच किया था और अभी अभी इसी सुभिधाएँ को यानि wi-fi call jio ने भी इसी सुभिधाएँ को दे दिया है।
आपके जानकारी केलिए बतादूँ की आप अगर इंडिया में हो तो airtel or jio के सिबा दूसरे कोई सिमकार्ड से wifi calling को access कर नहीं पाओगेतो जाहिर सी बात है की इस कॉल को करने केलिए आपके पास उन्ही दो सिम कार्ड में से एक होना चाहिए।
इस तरह से आप Wi-Fi में भी कॉल कर सकते हो और Wi-Fi का मजा ले सकते हो।
तो आपने Jana की wifi calling kiya hai और साथ ही यह भी जनलिया की wi-fi calling kaise karen तो किया खियाल है इस बारे में निचे जरूर बताना और साथ ही कोई सबाल या सुझाब हो तो निचे जरूर कमेंट करना।
Leave a Comment