Online World

Google Assistant क्या है ? गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें?

गूगल के बारे में तो आप जानते ही होंगे । Google assistant भी इसका ही एक भाग हैं और इसे दूसरे शब्दों में ok google भी बोला जाता है ।

जब हम गूगल search engine में कुछ भी सर्च करते हैं तो सिर्फ एक सेकंड में गूगल हमें लाखों results दिखा देता हैं ।

आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि google assistant आपके कितने काम का होगा । अस्सिस्टेंट का मतलब होता है हमारा सहायक । मतलब हमारी मदद करने वाला या हमें रास्ता दिखाने वाला । इसका अर्थ ये हुआ कि गूगल अस्सिस्टेंट हमारे लिए बहुत काम का है और हमारे लिए बहुत से कार्य आसानी से कर सकता हैं ।

Google Assistant क्या है ?

टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव का ये एक नया रूप हैं जो कम मेहनत में बहुत से कार्य आसानी से करने में सक्षम हैं । इसकी खासियत और उपयोग बहुत ही आसान हैं।  ये आपके आने वाले समय मे काफी काम आ सकता हैं । आईये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं ।

ये एक एंड्राइड ऐप्प है और इसे आप आसानी से play store से डाउनलोड करके अपने फ़ोन में install कर सकते हैं । हो सकता हैं ये आपके मोबाइल में पहले से ही इनस्टॉल हो , अतः इसे चेक कर लें । Download करके इसे आप अपनी जीमेल आईडी से भी login कर सकते हैं । चूँकि ये google का ही एक product हैं तो इसमे ईमेल से sign in किया जा सकता हैं ।

गूगल असिस्टेंट का उपयोग कैसे करें?

अगर हम जानना चाहे की गूगल अस्सिस्टेंट कैसे काम करता हैं और किस तरह ये हमारे लिए उपयोगी साबित होगा । तो आगे इसके बारे में विस्तार से पढ़े ।

कुछ समय पहले तक हम typing करके किसी चीज को search engine में सर्च करते थे । लेकिन अब समय voice typing करने का आ चुका हैं । इसमे हम बोलकर type कर सकते हैं । इसी तरह google assistant में किया जा सकता हैं। लेकिन इसमें थोड़ी अलग चीज़ें हैं।

जैसे कि सर्च इंजन में हम सर्च करके रिजल्ट्स देखते हैं जो कि हमें दिखाया जाता हैं । उनमे बहुत सारे रिजल्ट्स आ जाते हैं और वहां से हम अपने मोबाइल में कोई कार्य नही कर सकते हैं । लेकिन गूगल अस्सिस्टेंट में हम सिर्फ अपनी आवाज से कुछ छोटे मोटे कार्य कर सकते हैं ।

कार्य के उदाहरण

उदाहरण के लिए मान लें कि हमे अलार्म लगाना है , तो इसमे जाके बोल दें बाकी काम ये खुद कर लेगा । जैसे कि आप नीचे के सवाल को देख सकते हैं ।

मैंने कुछ इस तरह सवाल किए – “2 बजे का अलार्म लगाईये

इस तरह आप भी कुछ इस तरह सवाल जबाब कर सकते हैं जैसे कि

“गूगल कोई एक गाना सुनाओ”

यानी आप यहां पर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं आपको कुछ ना कुछ उत्तर जरूर मिलेगा । इसके अलावा कुछ कार्य अपने मोबाइल में यहां से किये जा सकते हैं ।

जरूरी नही की आप इसमे बोले । लिखकर भी ये सब किया जा सकता हैं । हालांकि इसमें कुछ कमियां है जिसकी वजह से कुछ चीज़ें इसकी समझ से बाहर हैं ।

गूगल अस्सिस्टेंट की कुछ कमियां

अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपकी हर बात का यहां जबाब मिलेगा या फिर आप यहां से हर कार्य कर सकते हैं तो ऐसा नही हैं ।

दुनिया मे कोई भी चीज होती हैं उसमें कुछ ना कुछ कमी जरूर होती हैं उसी तरह इसमे भी कुछ कमियां हैं ।

अगर आप अटपटे सवाल करेंगे तो आपको google assistant में उसका जबाब नही मिलेगा । या हो सकता है आपको सर्च इंजन में redirect कर दिया जाये ।

ये एक रोबोट है जो कुछ चीजों को ही समझ पाता हैं । यानी कि हमें daily life में जो चीज ज्यादा use होती है उसके बारे में आप यहां ठीक तरह से जान सकते हैं । कुछ चीज़े ऐसी हैं  जिनकी जनकारी यह नही कर दे सकता , जैसे की काल्पनिक चीज़ें ।

FAQ – Google Assistant (गूगल असिस्टेंट)

आरंभिक समय से गूगल असिस्टेंट पर लॉरी बर्क की आवाज़ थी। बाद में इसके लिए किकी बेसेल नामक महिला की आवाज़ का उपयोग हुआ।

गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी के अंतर्गत google assistant का इस्तेमाल सुरक्षित है।

Google Assistant का काम आपके मोबाइल वर्क को आसान बनाने का है। यह अत्यंत उपयोगी हो सकता है।

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button