Internet Trick

पीएनआर नंबर क्या है ? PNR Status मोबाइल से कैसे चेक करे ?

अगर आप भी Train में यात्रा करते हैं तो आपको पीएनआर नंबर क्या है और Online PNR Status कैसे चेक करें इसके बारे में जानना चाहिए ।

भारत मे रेलवे का बहुत बड़ा Network है जिसमे कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी सभी सभी जगह ट्रैन चलती हैं । इसमे हर रोज लाखों की संख्या में यात्री अपनी यात्रा करते हैं ।

पीएनआर नंबर की आवश्यकता

जब कभी आप train में यात्रा करने की सोचते है तो सबसे पहले Reservation के लिए जाते हैं । आज के समय मे हर कोई अपनी Seat Reserve करवाना चाहता हैं । लेकिन कभी-कभी सीट Confirm नही हो पाती ।

आपको ये बात तो पता ही होगी कि भारतीय रेल की कभी भी Reservation seat खाली नही होती । छुट्टियों के दिनों में तो confirm ticket के लिए 1 महीने पहले advance booking करवा लेनी चाहिए । इस वजह से हमे फिर रोजाना अपने Reservation को Check करना पड़ता हैं । इसलिए आप समझ सकते हैं कि आपको P.N.R Number के बारे में जानने की जरूरत क्यों हैं ।

PNR Number क्या होता है ?

इसके बारे में अगर आप जान जाएंगे तो आपको अपनी रिजर्व सीट के बारे में जानने में कोई परेशानी नही होगी ।

जब कभी आप ट्रेन के लिए रिजर्वेशन करवाने जाते है तब टिकट चाहे पक्का हुआ हो या नही आपको एक slip दे दी जाती हैं । इसमे आपका पूरा डेटा दिया होता हैं ।

इसमे आपके नाम , पता , जन्म दिनांक , यात्रा समय , जगह का नाम , station name , भी दिया होता है । ये पक्का करने के लिए है कि आप ही इस सीट के लिए चुने गए हैं । लेकिन अगर आप गौर से उस ticket को देखेंगे तो उसमें आपको एक P.N.R Number भी लिखा हुआ मिलेगा ।

दरअसल ये आपके बहुत काम का हैं। इसकी मदद से ही आप अपना Reservation Confirmation के बारे में पता कर सकते हैं ।

हम आपको आगे कुछ तरीक़े बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना ऑनलाइन train pnr status check कर सकते हैं ।

पीएनआर स्टेटस कैसे चेक करें ?

PNR Status Check करने के लिए Windows पर जाने से अच्छा है कि आप online internet की मदद से अपना पीएनआर स्टेटस पता कर पाएं । इसके लिए आपको बस कुछ बातों को फॉलो करना होगा । यहां हम आपको Online PNR Status चेक करने के तीन तरीके बता रहे हैं जिनमे से आपको जो सही लगे वो use कर सकते हैं ।

1. Mobile SMS से PNR Status निकलना

यहां आप सीधे मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मैसेज भेजकर अपना स्टेटस जान सकते हैं । इसके लिए आपको message में कुछ इस प्रकार लिखना होगा …

  1. PNR <10 अंको वाला पीएनआर नंबर>
  2. अब इसे आप 139 , 54959 , 57886 , में से किसी भी एक नंबर पर send करें ।
  3. ये सभी number भारतीय रेलवे एसएमएस सेवा के हैं ।

ध्यान रहे कि रिप्लाई आने में 1 mintue तक का समय लग सकता हैं ।

2. Check by Toll Free Number

आप call करके भी अपने PNR Status के बारे में भी पता कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको सिर्फ 139 पर कॉल करने हैं । इसके बाद कंप्यूटर जो भी बोलेगा उनको ध्यान से सुनिए ।

जब कंप्यूटर की तरफ से अपना पीएनआर चेक करने के लिए बटन दबाए तब उसके बाद अपना नंबर डालना होगा । उसके बाद आपको अपनी सीट के बारे में बताया जायेगा ।

3. Android App की मदद से

आज के समय मे ऐसी कोई चीज नही है जिसका android app नही बनाया गया हो । Play Store पर आपको भारतीय रेल से जुड़े बहुत सारे apps मिल जाएंगे जहां से आप train की सभी तरह की inquiry कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको कोई एक बढ़िया सा ऐप्प ढूंढ़ना होगा ।

हम यहां आपको Where Is My Train या फिर Railyatri App download करने को कहेंगे ।

PNR check app

इसमे आपको अपने पीएनआर पता करने में आसनी होगी ।

इन दोनों में से कोई भी एक एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिए ।

इसके बाद apps के मुख्य पेज पर कई सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे । इनमे से आपको pnr status check वाले section को आपको सेलेक्ट करना होगा । फिर अंतिम में अपना पीएनर नंबर इसमे डालिए आपके सामने पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जायेगी ।

4. Google Search की मदद से

अगर आप इंटरनेट चलाना जानते है तो आपको गूगल में सिर्फ एक कोड लिखना होगा । Google Search की मदद से PNR Number जानने का तरीका :

  1. गूगल पर PNR Status Check सर्च करें ।
  2. अब आपके सामने बहुत सारे सर्च result सामने आ जायँगे ।
  3. आपको पहेली और दूसरी वाली वेबसाइट को खोलना होगा ।
  4. इसके लिए आप trainspnrstatus.com पर जा सकते हैं ।
  5. यहां अपना number डालिए और जानकारी आपके सामने होगी ।

इस प्रकार आप गूगल की मदद से भी अपना पीएनआर स्टेटस पता कर सकते हैं।

5 . Check by Offical IRCTC

भारतीय रेलवे की मुख्य वेबसाइट पर जाकर भी पीएनआर स्टेटस चेक किया जा सकता है जिसके आगे का तरीका नीचे दिया गया है।

  1. indianrail.gov.in की वेबसाइट पर जाएं ।
  2. यहां डैशबोर्ड में right side में ऊपर कार्नर पर थ्री डॉट icon है उसपे क्लिक करें ।
  3. PNR Enquiry पर क्लिक करें ।
  4. यहां से जानकारी प्राप्त कर लें।
PNR number check

पीएनआर नंबर के फायदे व अन्य जानकारी

PNR Number की मदद से आपको ट्रेन में अपनी seat के बारे में पता करने में आसानी होगी ।

ये दस अंको का एक गणित का कोड होता है जिसमे आपके बारे में पूरी जानकारी छुपी हुई होती हैं ।

कहने का मतलब है कि जब टीटीई आपके पास आता हैं तो वो आपके Reservation Ticket से ही आपके बारे में सब कुछ जान सकता हैं । इसके लिए वो आपसे कोई बात नही पूछेगा ।

कुछ बाते जो आपको पहले जान लेनी चाहिए ।

CNF – ये आपको उस समय दिखाया जायेगा तब आपका टिकट पूरी तरह से कंफर्म हो चुका होगा । इसके बाद आपको स्टेटस पता करने की जरूरत नही होगी ।

GNWL – अगर जनरल की wating लिस्ट में अगर कंफर्म हो सकता है ।

WL – अभी पूरी तरह से टिकट पक्का नही हुआ है इंतजार करना होगा ।

RLWL – बीच रास्ते मे अगर conform हो सकता हैं ।

PQWL – इसका भी समय WL की तरह ही समझे ।

हमें आशा है की आप सब लोग ऊपर बताई गयी पूरी जानकारी को आसानी से समझ पायें होंगे । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें। अपना समय देने के लिए आपका धन्यवाद।

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button