Online World

अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर कैसे खोले ? संपूर्ण जानकारी फ्री में !

किसी भी चीज को इंटरनेट पर लोगो को बेचने के लिए एक खास platform की जरूरत होती है । इसके लिए वो facebook , whatsapp या खुद की website और online store भी हो सकता हैं । ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये उसकी ही जानकारी यहाँ मिलने वाली हैं .

अगर आप कोई नया business या shop खोल रहे है और उसके product को online sale करना चाहते है तो आपके लिए भी एक platform की जरूरत पड़ेगी ।

इसके लिए आपके पास बहुत सारे option हैं जिनमे फेसबुक , व्हाट्सएप्प , इंस्टाग्राम और यूट्यूब तक हो सकता हैं ।

लेकिन एक जो मुख्य है वो खुद की वेबसाइट या android app होना जरूरी है तभी तो वो आपके लिए self online store कहलायेगा

Online store वो जगह है जहां पर हम खुद के products को list करके sale कर सकते हैं ।

जहां से खरीददार किसी भी चीज को खरीद सकता है जैसे कि अक्सर flipkart और amazon जैसी वेबसाइट और apps में होता हैं ।

अगर आप भी चाहते है कि अपनी भी खुद की एक shopping website हो तो वो आपको बनानी या बनवानी पड़ेगी ।

खुद से कैसे बनाये उसके लिए मैं इसी आर्टिकल में उसके बारे में बताऊंगा ।

Online Shopping website kaise banaye

इसके लिए आपको कुछ उपकरण चाहिए होंगे जो एक online store या shop बनाने में मदद करेंगे ।

उनकी list नीचे बताई गई है ।

1. आपके पास एक brand name होना चाहिए जो domain के नाम से जाना जाता हैं

जैसे कि facebook.com , whatsapp.com , amazon.com , flipkart.com आदि ।

आपको अपने brand name को godaddy.com या bigrock.in पर से buy करना होगा ।

2. Store को होस्ट करने के लिए जगह होनी चाहिए । इसे हम web hosting के नाम से जानते हैं ।

इंटरनेट पर पायी जाने वाली sites एक बेब होस्टिंग पर host होती है जहां उसका डेटा सुरक्षित रहता है।

आपको भी hostgator.in , hostinger.in , bluehost.in , जैसी जगहों से hosting लेनी होगी ।

3. इससे आगे आपके लिए programming का ज्ञान होना जरूरी है जो हमें मदद करेगा एक बढ़िया shopping website बनाने में ।

इसके लिए खुद से design किया जा सकता है या बना बनाया खरीदा जा सकता हैं । ये सब कुछ इन नामों से प्रचलित है

   E-commerce website php script ( इसमे प्रोग्रामिंग कम करनी पड़ेगी )
E-commerce website theme ( प्रोग्रामिंग का ज्यादा ज्ञान रखने वालों के लिए )

दोनो में से किसी भी एक से online shopping store बनाया जा सकता है

और इन्हें codecanyon.net से खरीदा जा सकता हैं ।

इसके बाद अंतिम काम ये रहेगा

4. अंतिम में सभी चीजों को एक दूसरे से जोड़ने का काम आपको करना होगा ।

इसके लिए प्रोग्रामिंग का थोड़ा knowledge आपको होना चाहिए ।

आपको इनमे से किसी भी चीज को buy करने से पहले इनके बारे में जानकारी जरूरी हैं ।

जैसे कि डोमेन , होस्टिंग , php script क्या है इनको कैसे और कहां उपयोग में ले सकते हैं ।

कही ऐसा ना हो कि आप इनको जल्दी में खरीद ले और आपसे ये सब चीज setup ही ना हो ।

इन सब चीजों की पूरी कीमत 7 हजार से लेकर 15000 तक हो सकती है । ये इनकी quality पर निर्भर हैं ।

अपना online store कैसे बनाये

यहां हम जानेंगे कि एक दूसरे को कैसे जोड़ सकते है ।

इसके लिए कुछ बेसिक जानकारी आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ।

1. सबसे पहले तो आपको domain name लेना होगा । मेरे हिसाब से godaddy या bigrock सबसे बढ़िया हैं ।

आप इन दोनों में से किसी एक site से brand name ले लीजिए ।

इसकी कीमत लगभग 500 से 700 रुपये per year हो सकती है ।

2. इसके बाद बारी है एक hosting company चुनने की । तो मैं आपको ऊपर बता चुका हूं कि आप किन sites से ले सकते हैं । अलग – अलग जगह rate भी अलग ही होंगे ।

आपका online store अगर ज्यादा बड़ा नही होगा तो shared hosting plan लिया जा सकता हैं ।

अगर आप hostinger से ले रहे है तो ऊपर images में दिए गए cloud होस्टिंग को ले सकते है जो कि shared से बढ़िया है और कीमत भी कम ही हैं।

इसमे भी आपको सबसे छोटा वाला प्लान ही लेना चाहिए ।

3. अब बारी है एक theme या php script की । basicly दोनो का काम एक ही हैं लेकिन किसी खास तरह की साइट बनाने के लिए php scripts से बनाना बेहतर होगा ।

इसके लिए आपको codecanyon पर जाना होना ।

यहां आपको $20 से लेकर $100 तक मे बढ़िया स्क्रिप्ट्स मिल जायेगी । आप उनका design और उसमें कितने फीचर मिल रहे है वो देख कर ही लें ।

यहां पर जल्दबाजी बेवकूफी होगी ।

ये सब काम कर लेने के बाद इनको कैसे एक दूसरे से कनेक्ट कर सकते हैं वो जान लीजिए

ऑनलाइन स्टोर बनाने के बाद मुख्य बाते

इसके लिए पहले डोमेन को होस्टिंग साइट से जोड़ना होगा जिसके लिए जहां से आपने hosting ली है वहां से उनके name server लेने होंगे । उन name server को godaddy में जाके set करना होगा ।

ये काम आपका पूरा हो जायेगा ।

Finally जो online store वाली स्क्रिप्ट आपने ली है उसको hoating के file manager में जाके setup करना होगा ।

उसके बाद आपकी वेबसाइट तैयार हैं ।

फिर आपको उसमे बस management का कार्य करना होगा ।

इसमे products को ऐड करना , payment methods एड करना , बहुत सारे काम करने होंगे ।

Note :- मैंने यहां पर जो कुछ भी बताया है वो एक demo की तरह ही हैं ।

इसमे लिए आपको बहुत अच्छी programming सीखनी होगी । इसके साथ ही ये भी जानना होगा कि कौनसी चीज क्या काम की हैं ।

ये बाते आपको बहुत ध्यान रखनी होगी । अगर आप खुद से shopping website नही बना सकते तो इससे अच्छा है किसी developer से online store बनवा लें ।

उसकी कीमत भी 5 हजार से लेकर कितनी भी हो सकती हैं ।

किसी भी चीज की कीमत उसकी गुणवत्ता पर निर्भर हैं ।

online store बनवाने के लिए आजकल इन्टरनेट पर बहुत सारे डिज़ाइनर आपको मिल जायंगे .

अगर आप नहीं जानते की क्या कुछ कैसे करना हैं तो आप हमसे बनवा सकते हैं . इसके लिए आपको कुछ पैसे पे करने की जरुरत पड़ेगी .

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button