How To

गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका | Block Chrome Notification

Google Chrome एक बहुत ही फेमस Web Browser है जो कि गूगल ने ही बनाया है। क्रोम का उपयोग करना बहुत ही आसान है और इसका interface यूजर के लिए use में लेना बहुत ही सुलभ हैं । लेकिन इसमे एक चीज ऐसी है कि वो आपको परेशान कर सकती हैं , अर्थात इससे मिलने वाले Notification जो कि हमें बार – बार परेशान करते रहते हैं । इस आर्टिकल में आप Chrome Notification को Disable या बंद करना सीखेंगे ।

गूगल क्रोम क्या है?

जैसा कि आप सबको पता है गूगल दुनिया की सबसे पॉपुलर कंपनी है जिसके बहुत सारे दूसरे  products भी है जिन्हें आप दैनिक तौर पर use भी करते हैं । इनमे से यूट्यूब , सर्च इंजन , जीमेल , आदि ऐसे वो प्रोडक्ट्स है जो खुद Google के अपने ही हैं ।

गूगल का chrome browser में हम बहुत सी चीजें सर्च करके अपने सवालों के जबाब या जरूरत की जानकारी जान सकते हैं। आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि आज गूगल के पास हर तरह की जानकारी है जिसे हम कुछ ही second में search करके देख सकते हैं ।

Browser Notification क्या है और कैसे काम करते है?

आज के समय मे हर कोई चाहता है कि उसका अगर कोई business है वो ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे । इसी business में आपको परेशान करने का फायदा जुड़ा हुआ हैं। जब आप एक Mobile App अपने फोन में install करने के बाद कुछ दिन तक उसे अपने डिवाइस में रखते है तो उस ऐप्प के नोटिफिकेशन menu bar में आने लगते हैं ।

ऐसा इसलिए होता है ताकि आप फिर से ऐप्प को खोले जिससे उनकी कमाई में फायदा हो और वहां दिखाए गए Advertisement को देखे । लेकिन अगर आपके पास Chrome Browser से Notification आ रहे हैं तो ये गलती क्रोम की नही बल्कि आपकी हैं ।

गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका (100% Working Trick)

गूगल क्रोम कभी भी अपने users को संदेश नही भेजता बल्कि आपके पास संदेश वहां से आते है जिन चीजों को आप खोज रहे हैं । इसका एक बेहतरीन उदाहरण मैं आपको देता हूं । आप इस समय google search में कुछ ढूंढते हुए मेरी वेबसाइट मतलब hindinetbook.com पर आए हैं ।

इसी तरह आप किसी दूसरी Website पर जाकर जैसे ही आप वहां कोई पेज खोलेंगे आपको नीचे की तरफ कुछ ऐसा लिखा हुआ मिल सकता है ।

यही नोटिफिकेशन  का रूप है

कहने का मतलब ये है कि कुछ website owner इस चीज को कुछ इस प्रकार design करते है कि यूजर खुद ही अनजाने में इसे enable कर देता हैं । लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके साथ ऐसा ना हो तो आप ऊपर बताई गई बातों से सतर्क रह सकते हैं ।

ये तो आप जान चुके होंगे की नोटिफिकेशन क्या है और कैसे आपके पास क्रोम से आते है लेकिन अगर आपके पास पहले से enable है और उनको disable करना है तो कैसे करेंगे उसके बारे में अब जानिये ।

Chrome Notification Block Kaise Kare

इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही होगी । आप कुछ ही stpes में क्रोम से आने वाले सभी नोटिफिकेशन को रोक सकते है ।

  1. अपने chrome app का डेटा clear कर दीजिए ।
  2. इसके लिए मोबाइल की सेटिंग को खोले ओर वहां apps manager को open करें ।
  3. इसमे Chrome को चुने और Clear Data करदें ।
  4. ध्यान रहे कि इसके साथ ही chorme में से सभी चीजें remove हो जायेगी ।
  5. इसमे save password and browser history सब delete हो जायेगी ।
गूगल क्रोम के नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका (100% Working Trick)

अगर आप इन्हें बिना डिलीट करे नोटिफिकेशन रोकना चाहते है तो अब ये वाला तरीका काम मे ले :-

क्रोम नोटिफिकेशन ब्लॉक करने का तरीका

  1. सबसे पहले क्रोम खोले और Right Side में ऊपर Three Dot के Icon पर क्लिक करें
  2. अब setting को खोले ।
  3. इसके बाद Notifications वाले icon को open करना होगा ।
  4. इसके बाद यहां से Notifications को Off करके Blocked करदें ।

इसके बाद आपके पास Chrome Browser से किसी भी तरह का Notification नही आएगा । इससे आपको बार – बार Disturb नही होना पड़ेगा । ध्यान रहे कि अगर कभी भी किसी वेबसाइट को आप जब भी खोले वहां Show होने वाले किसी भी तरह के text को Allow ना करें । कभी – कभी कुछ ऐसी साइट भी होती है जहां से मैलवेयर या वायरस डाउनलोड होने का खतरा होता हैं ।

Finally , आप ऊपर बताये गए tips की मदद से क्रोम से आने वाले फालतू के संदेश और Notifications को बंद कर सकते हैं। हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button