How To

Images का background change कैसे करें सिर्फ एक क्लिक में

आज के समय में हर कोई चाहता है उसकी pic खूबसूरत दिखे फिर चाहे कैसी भी pic हो वैसे भी आज कल हर जगह social sites पर अपनी हर कोई  pic upload करता है और हर कोई चाहता है कि उसकी pic पर बहुत सारे likes और comment आएं।

आपकी images का अगर background change कर दे तो देखना आपको कितने like और कितने comment मिलते है इसलिए दोस्तों हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आये है की आप अपनी images के background को सिर्फ 5 मिनट में change कर सकते है तो दोस्तों उसके लिए आपको सिर्फ मेरे बताएं गए सभी steps को follow करना होगा।

वैसे तो दोस्तों आपको Playstore पर ऐसी बहुत सारी apps मिल जायेगी जो आपके images का background change कर दे लेकिन जिस app के बारे में आपको बताने जा रही हूं उस apps से आप बिलकुल आसानी से अपने images के background को change कर सकते है और अपनी मनपसंद background को लगा सकते है।

तो दोस्तों हम आपको इसके दो तरीके बताते है कि कैसे अपने images का background change करे जिसमे एक shortcut वाला और दूसरा Android app के माद्यम से ।

Photo का Background कैसे बदले ?

सबसे पहले अपने browser को ओपन करें और वहां पर remove.bg वेबसाइट को खोले।

अब इसके बाद साइट को थोड़ा down करे और select A Photo पर click करके अपना कोई भी images upload करें ।

How to change background from image

अब बस कुछ second इंतजार करें और आपके सामने बिना बैकग्राउंड के फोटो आ जायेगा जिसको आप gallery में save कर सकते हैं ।

अगर आप Picsart App का उपयोग करते हैं तो उसके लिए आगे बताया गया तरीका उपयोग में ले ।

Images का background change करें

Step 1. सबसे पहले अपने smartphone में playstore को ओपन करें।

Step 2. अब आप playstore से picsart app को download करें और install करके ओपन करें।

Step 3. आप अब अपनी जिस भी images का background change करना चाहता है उस images को अपने smartphone की gallery में खोलें और select करके शेयर के icon से picsart सेलेक्ट कर लें।

Change image background

Step 4. आप images के background को change करने के लिए tool पर क्लिक करें जैसे ही आप tools पर क्लिक करेगे तो आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे उसमे से एक brush का आइकॉन दिखेगे उस पर क्लिक करें।

Step 5. अब आप अपनी images को zoom करे और अपनी उंगलियों से टैप करे और सिर्फ उस पार्ट को ही paint करे जो आप करना चाहते हो आप जब images का corner को paint करे तो ध्यान से करे और अपने हिसाब से brush का size कम ज़्यादा करें।

Step 6. अब आपकी पूरी body paint हो गयी है तो आप ऊपर देखे की एक दिल का icon दिख रहा होगा आप उसको 2 से 3 बार क्लिक करे और picsart app को cut कर दे।

Step 7. अब आपकी photo तो cut हो गयी लेकिन अब हमें background change करना है उसके लिए हमे अपने phone की gallery में जाना है और जो background लगाना चाहते है वो select करना है और उसको शेयर करके picsart में ओपन करना है।

Step 8. अब आपको क्लिप पार्ट पर क्लिक करें और my clipart को सेलेक्ट करें अब आप देखेंगे कि जिस images को अपने cut किया था वो images वह पर शो होगी।

Step 9. अब आप clipart पर क्लिक करे और अपने पसंद किए हुए background पर set करें।

Step 10. जब आपके हिसाब से आपकी images set हो जाये तो उसको cration पर save कर दें।

Background removal

दोस्तों आपकी images का background change हो गया है अब आप किसी भी images का background change कर सकते है ।

Admin

नमस्कार , मैं hindi netbook.com का एडमिन हूँ। इस वेबसाइट के माध्यम से मैं आपको टेक्नोलाजी , सामान्य ज्ञान , टिप्स-ट्रिक्स आदि की जानकारी देता हूँ। मुझसे संपर्क करने के लिए आप examplewook@gmail.com पर मेल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button